कैथल निवासी प्रियव्रत पाराशर अंतराष्ट्रीय लॉ मूट कोर्ट में बतौर जज अमेरिका में आमंत्रित

0
251
Priyavrat, originally a resident of Kaithal, advocate of the Punjab and Haryana High Court
Priyavrat, originally a resident of Kaithal, advocate of the Punjab and Haryana High Court

मनोज वर्मा, कैथल:
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अधिवक्ता मूलत: कैथल निवासी प्रियव्रत पाराशर अंतराष्ट्रीय लॉ मूट कोर्ट में बतौर जज भाग लेने के लिए अमेरिका में आमंत्रित किए गए हैं।

जहां वह वर्ष 2023 की इस वैश्विक प्रतियोगिता में नई भूमिका में भाग लेगें। जोकि 8 से 15 अप्रैल तक अमेरिका में वाशिंगटन डी सी में आयोजित की जा रही है। अंतराष्ट्रीय लॉ स्टूडेंटस एसोसिएशन के कार्यकारी निदेक्षक माईकल पैल ने निमंत्रण पत्र एंव प्रेषित दस्तावेजों में कहा है कि दुनिया भर के 600 से अधिक प्रतिष्ठत लॉ संस्थानों के हजारों विद्यार्थी वर्ष 2019 से ही इस वैश्विक मूट कोर्ट की तैयारी में जुटे हैं। फिलिप्स सी जैसअप इंटरनेशनल लॉ मूट कोर्ट का यह 64वां सत्र विश्व का सबसे बडा आयोजन है, जिसमें अभयर्थी इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के समुख मौखिक एंव लिखित प्रस्तुतित देंगें।

जिनका मूल्यांकन करने में प्रियव्रत के अलावा न्यायाधीश, डिपलोमेटस तथा अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पेशेवर लोग अपनी भूमिका निभाएंगेंं। माईकल ने बताया कि आईसीजे संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रमुख न्यायिक अंग है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से विश्व स्तर पर विधि विशेषज्ञय, राजनैयिक न्यायधीश, वकील और विधि छात्रों को भाग लेने ओर विजेता बनने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान व अवसर मिलते हैं। बता दें कि विधि छात्र के रूप में प्रियव्रत भारतीय राऊडस में 2017 तक कई बार विजेता बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें : चाहते है हेल्दी स्किन तो फेसवॉश खरीदने से पहले इन बातों का रखें खयाल

यह भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम बंद करने तथा हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook