Priyanka’s attack on UP government, the matter of bad PPECit raised: प्रियंका का यूपी सरकार पर वार, खराब पीपीईकिट का उठाया मामला

0
331

प्रियंका गांधी ने यूपी में खराब पीपीई किट का मामला उठाया है। यूपी को मिली खराब पीपीई किट का मामला उठाते हुए उन्होंने सरकार पर भी तंज कसा कि सरकार इस बात से परेशान नहीं कि पीपीई किट खराब कैसे आए। इस बात से परेशान है कि पीपीई किट के खराब होने की जानकारी बाहर आने से परेशान है। उन्होंने ट्वीट कर यूपी सरकार को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस की यूपी महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया और पीपीई के खराब होने का मामला उठाया। उन्होंने लिखा कि यूपी के कई सारे मेडिकल कालेजों में खराब PPE किट दी गई थीं। ये तो अच्छा हुआ सही समय पर वो पकड़ में आ गईं तो वापस हो गईं और हमारे योद्धा डाक्टरों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं हुआ। लेकिन हैरानी की बात ये है कि यूपी सरकार को ये घोटाला परेशान नहीं कर रहा है ..ये परेशान कर रहा है कि खराब किट की खबर बाहर कैसे आ गई। ये तो अच्छा हुआ कि खबर बाहर आ गई वरना खराब किट का मामला पकड़ा ही नहीं जाता और ऐसे ही रफा-दफा हो जाता। क्या दोषियों पर कार्यवाही होगी?