Priyanka Singh Hooda : बाबा खाटू श्याम जी की मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम शामिल हुई प्रियंका सिंह हुड्डा

0
222
Priyanka Singh Hooda Panipat
Priyanka Singh Hooda Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Priyanka Singh Hooda,पानीपत: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका सिंह हुड्डा ने हल्का ग्रामीण पानीपत के वार्ड न – 1, नूरवाला में बाबा खाटू श्याम जी की मूर्ति की स्थापना की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली यात्रा को प्रियंका सिंह हुड्डा ने झंडी दिखाकर रवाना किया और महिलाओं से कहा की हरियाणा प्रदेश में खाटू श्याम जी की पुरानी परंपरा से पूजा होती आई है जिससे संस्कृति और संस्कारों की प्रेरणा मिलती है और महिलाओं से कहा मैं अपनी बहनों के साथ हर कार्य में सहायता के लिए तत्पर रहूंगी।

 

जागो और आगे बढ़ो तभी महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ेगा

मौजूदा सरकार को आप ख़ुद भली-भांति समझते है। पहलवान बेटियों के साथ जो इस सरकार अनदेखी की है भाजपा सरकार केवल महिलाओं के प्रति रवैया है की महिलाओं को रुलवाओ और पहलवान बेटियों को पिटवाओ। अत: मेरी अपनी सभी बहनों से यह प्रार्थना है कि आप जागो और आगे बढ़ो तभी महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ेगा। अब आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा में भाजपा सरकार को आपने सत्ता से बाहर फेंकने का काम करना होगा। इस मौके पर तेजबीर सिंह, इशम सिंह, तिलक राज, कांता, सुधा, कमला, विद्या देवी, पार्वती, कमलेश देवी आदि मौजूद रहीं।