तोशाम: एथलीट चैंपियनशिप के लिए प्रियंका रवाना

0
424
Athletes
Athletes
सुमन, तोशाम:
गांव संडवा की प्रियंका कुमारी चौथी वर्ल्ड एथलीट्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए  रविवार को पोलैंड के लिए रवाना हुई। पोलैंड में 23 अगस्त से 28 अगस्त तक ऐथलीट्स चेम्पियनशिप होगी जिसमें विश्वभर से करीबन साढ़े तीन सौ खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रियंका डिस्कस थ्रो में भाग लेंगी।
संडवा निवासी राजेश कालीरामण की बेटी प्रियंका खेलों में भाग लेने के लि रविवार को रक्षाबंधन के दिन पोलैंड के लिए रवाना हुई हैं। प्रियंका डिस्कस थ्रो में बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं। आॅल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल आॅफ दा डीईएएफ द्वारा पोलैंड जाने वाली आठ सदस्यीय टीम की सूची में शामिल हैं। आठ सदस्यीय सूची में दो महिला खिलाड़ी हैं। प्रियंका इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर डिस्कस थ्रो में गोल्ड पदक हासिल कर चुकी हैं।
गांव संडवा की बेटी के खेलों में भाग लेने के लिए पोलैंड रवाना होने पर उनके चाचा मुकेश कुमार, कालीरामण खाप के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान वीरेंद्र संडवा, बिजली निगम में कार्यरत अकाउन्ट्स आॅफिसर रमेश कुमार, हेडमास्टर अशोक कुमार, अजंत कुमार, रोहताश कालीरामण आदि ने प्रियंका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं