Priyanka is Ideal candidate for Congress chief post – Capt Amarinder Singh: प्रियंका कांग्रेस प्रधान पद के लिए आदर्श उम्मीदवार-कैप्टन अमरिंद सिंह

0
227

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर प्रियंका गांधी पर अपना भरोसा जाहिर किया। उन्होंने कांग्रेस की प्रधान चुने जाने पर सभी का समर्थन मिलने की बात कही। बता दें कि पहले भी कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस की कमान किसी युवा नेतृत्व को देने के पक्ष में अपनी बात रख चुके हैं। उन्होंने कहा था कि हमारा देश युवा है और कांग्रेस का नेतृत्व भी किसी युवा नेता के हाथ में ही होना चाहिए। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की अध्यक्षता से राहुल गांधी के पीछे हटने के फैसले पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि भारत नौजवानों का देश है और नौजवान नेता ही नेतृत्व के अनुकूल हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी पार्टी प्रमुख के लिए बहुत बढ़िया पसंद होंगी। कैप्टन ने कहा कि प्रियंका गांधी पार्टी की बागडोर संभालने के लिए उचित व पसंदीदा उम्मीदवार होंगी। लेकिन फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) पर निर्भर करता है जो इस पर फैसला लेने के लिए अधिकृत है।