Priyanka Hooda Congress Party : प्रदेश की खुशियों को लग गया है ग्रहण : प्रियंका हुडा 

0
370
Priyanka Hooda Congress Party
Priyanka Hooda Congress Party
Aaj Samaj (आज समाज),Priyanka Hooda Congress Party,पानीपत : काबड़ी रोड़, भारत नगर में कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका हुडा द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो मुहिम के तहत लोगों से वार्तालाप किया गया। प्रियंका हुडा ने कहा कि यह प्रदेश कि भ्रष्टाचारी और दंगाई सरकार जब से प्रदेश में आई है तब से प्रदेश की खुशियों को ग्रहण लग गया है। पहले हमारा हरियाणा खुशहाल प्रदेश था, यहां पर सभी भाईचारे से मिलजुल कर रहते थे। लेकिन जब से बीजेपी के गठबंधन वाली यह सरकार आई है तब से प्रदेश का पूरा माहौल ख़राब हो चुका है, ना तो किसी के पास रोजगार है ना ही कोई चाहे वो बड़ा हो या छोटा यहां पर सुरक्षित है। इस सरकार से पहले लोग अपनी बेटियों को बेफिक्र खेलने के लिए भेजते थे, पर अब इस सरकार के मंत्रियों से हम अपनी बहु बेटियों को कैसे बचाए यही फ़िक्र लगा रहता है। अब समय आ गया है कि इस डबल इंजन की भ्रष्टाचारी और दंगाई सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंके और प्रदेश को मिल के फिर से पहले वाला खुशहाल हरियाणा बनाये। उनके साथ मुस्ताक हसन, अनिल चंदौली, रमेश रंगा, प्रेम सरपंच, तेजबीर सिंह नरवाल, राकेश, नफी सिंह, सतबीर कटारिया मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 26 August 2023: वृष राशि के लोग मेहनत से करेंगे काम, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : दिल्ली के असोला फार्म पर हुई एससी सैल जजपा की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook