Priyanka Hooda ने लोगों को कांग्रेस की जन हितकारी नीतियों से अवगत कराया 

0
489
Priyanka Hooda
Priyanka Hooda

Aaj Samaj (आज समाज),Priyanka Hooda, पानीपत: सोमवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका हुड्डा ने सैनोली रोड पर स्तिथ वीर नगर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए समाज में भाईचारा क़ायम बनाए रखने का संदेश दिया। लोगो की समस्या और बढ़ती महंगाई पर लोगो से चर्चा की व लोगों को कांग्रेस की जन हितकारी नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने सबको यक़ीन दिलाया कि इस बार विधान सभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन सारी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी लोगो से आग्रह किया की इस बार इस गूंगी बहरी सरकार का बहिष्कार कर कांग्रेस को लाएँ और अपना आने वाला कल सुरक्षित करें। इस मौके पर बलकार नेहरा, सुनील नेहरा, तेज़बीर नरवाल, तिलक सभरवाल और अन्य काफ़ी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।