Aaj Samaj (आज समाज), Priyanka Hooda, पानीपत : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका हुड्डा ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार से छुटकारा पाने के लिए जनता बदलाव चाहती है। हुड्डा रविवार को यहां मॉडल टाउन में एक निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज हर वर्ग युवा, महिला, मजदूर, किसान व व्यापारी भाजपा की गलत नीतियों के कारण परेशान है। आज वह अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। इसलिए अब लोगों ने हरियाणा में भाजपा सरकार को हटाकर कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
महंगाई व बेरोजगारी से लोग परेशान
उन्होंने बताया कि वह पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय राजनीति कर रही हैं। जिसके तहत हलके के गांव एवं कॉलोनियों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत 2 दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। इस अभियान के दौरान हर आमजन की समस्याओं को जानने का भी उन्हें मौका मिल रहा है। महंगाई व बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। सरकार ने जो चुनाव से पहले वादे किए थे वह उन्हें पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में धर्म के नाम पर हिंदू-मुस्लिम को किसी भी सूरत में बंटने नहीं दिया जाएगा।
गर्व है कि वह कांग्रेसी परिवार में पैदा हुई
उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति उनके दादा हवा सिंह नरवाल व पिता तेजवीर नरवाल से विरासत में मिली है। कांग्रेस की नीतियों व विचारों को जन जन तक पहुंचाने का उन्होंने अभियान चला रखा है। उन्हें इस बात का गर्व है कि वह कांग्रेसी परिवार में पैदा हुई। कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है।
स्ट्रीट लाइटें भी बंद पड़ी हैं
उन्होंने पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बरसत रोड व हरिसिंह चौक से भैंसवाल चौक तक की सड़क का जिक्र करते हुए कहा की सड़क में गड्ढे तो बहुत सुने होंगे, लेकिन गड्ढों में सड़क यहां साक्षात देखने को मिल रही है। पिछले 2 सालों से बरसत रोड पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें भी बंद पड़ी हैं। जिससे अंधेरे में लोगों को आने जाने में भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जन विरोधी सरकार है। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ एडवोकेट मुख्तियार सिंह गुलिया, खेत किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष तेजवीर नरवाल, युवा कांग्रेस नेता तिलक राज संभरवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।