लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को दिल्ली स्थित अपनेआवास को छोड़ना पड़ेगा। वह जल्द ही लखनऊ में अपना नया निवास बना सकती है। दरअसल उन्हें एक जुलाई से उन्हें अपना दिल्ली स्थित आवास खाली करना का नोटिस जारी किया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह लखनऊ में ही शिफ्ट हो सकती हैं। हालांकि अभी तक प्रियंका की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है। विधान परिषद सदस्य में दल के नेता और गांधी परिवार के नजदीकी कहे जाने वाले दीपक सिंह कहा कि संभव है कि प्रियंका गांधी लखनऊ में डेरा डालें। बताया जा रहा है कि वह लखनऊ के कौल हाउस को अपना नया निवास बना सकती है। यह तैयार हो चुका है। कौल हाउस कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यहां आज भी पंडिज जवाहर लाल नेहरू के हाथ के लगाए वृक्ष मौजूद हैं। सभी चीजों को बहुत सहेज कर यहां रखा गया है। गोखले मार्ग स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी परिवार की नजदीकी रिश्तेदार स्वर्गीय शीला कौल के घर की सफाई और रंग रोगन शुरू हो गया है। दीपक नेयह भी जानकारी दी कि प्रियंका गांधी लगातार यूपी सरकार को घेर रहीं हैं उनपर हमले कर रहीं हैइसलिए उनके उपर भाजपा सरकार हमलावर है। ऐसे में प्रियंका लखनऊ में रहकर ही लड़ाई लड़ेंगी। गौरतलब है कि सरकार ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से कहा कि वह नई दिल्ली स्थित बंगला एक महीने के भीतर खाली कर दें क्योंकि एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद वह आवासीय सुविधा पाने की हकदार नहीं हैं। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वह एक अगस्त तक मौजूदा आवास 35 लोधी एस्टेट खाली कर दें और अगर ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें नियमों के मुताबिक किराये अथवा क्षतिपूर्ति का भुगतान करना होगा।
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…
बाहर से सवारी बैठाने और उतारने पर होगी कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा…
अध्यक्ष अध्यक्ष आरके खन्ना सुनेंगे फरियादियों की शिकायतें Kaithal News (आज समाज) कैथल: उपभोक्ता शिकायत…