आज समाज डिजिटल, Priyanka Gandhi Wrestlers Protest : भारत के पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक, संगीता फोगट, सोनम मलिक और अंशु का भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation Of India) की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जंतर-मंतर पर जारी है।
पहलवानों ने संगठन की कार्य शैली पर सवाल उठाए हैं। इस दौरान भारतीय पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की। वहीं बजरंग पुनिया का कहना है कि पहलवानों के साथ गुलामों जैसे व्यवहार नहीं किया जा सकता।
पहलवानों के इस प्रदर्शन में अब कई राजनीतिक हस्तियां भी आगे आ रही हैं। इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी अपना ट्वीट जारी कर लिखा है कि हमारे खिलाड़ी देश की शान हैं। यही खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से वे देश का मान बढ़ाते हैं। कुश्ती फेडरेशन व उसके अध्यक्ष पर खिलाड़ियों ने शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन खिलाड़ियों के आरोपों की जांच कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
पहलवान गीता फोगाट का ट्वीट
मैं अपने खिलाड़ियों की इस लड़ाई में उनके साथ हूँ।
मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले देश के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी॥
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) January 18, 2023
इसी बीच पहलवान गीता फोगाट ने भी ट्वीट जारी किया और कहा कि आज बहुत दुख हुआ है कि हमारे देश के गौरव ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। हम पूर्ण रूप से अपने साथी खिलाड़ियों की मांगों का समर्थन करते हैं।
बबीता फोगाट का भी धरनारत पहलवानों से समर्थन
आज बहुत दुख: हुआ यह तस्वीर देखकर की हमारे देश के गौरव ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी दिल्ली मे जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे है। ये तानाशाही बंद होनी चाहिये आज हम पूर्ण रूप से अपने खिलाड़ी साथियो की मांगों का समर्थन करते है। @PMOIndia @AmitShah @ianuragthakur https://t.co/HWlLHqpTxJ
— geeta phogat (@geeta_phogat) January 18, 2023
वहीं पहलवान बबीता फोगाट ने भी ट्वीट जारी कर पहलवानों का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा कि मैं अपने खिलाड़ियों की इस लड़ाई में उनके साथ हूं। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले देश के इन खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी। वहीं दूसरा ट्वीट कर लिखा “कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों के साथ खड़ी हूं।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि इस समय भारत के 30 पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने में बैठे हुए हैं। इनमें विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं। खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ और संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विनेश फोगाट ने कहा कि संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कई खिलाड़ियों का यौन शोषण किया है। अध्यक्ष के चहेते लोग लड़कियों का शोषण करते हैं। पुरुष कोच भी लड़कियों के साथ-साथ महिला कोच का भी शोषण करते हैं।
वहीं बजरंग सिंह पूनिया ने कहा कि जो लोग कुश्ती संघ चला रहे हैं, उन्हें खेल के बारे में कुछ नहीं पता। हमें कोच तक नहीं दिए जाते और इसका विरोध करने पर धमकाया जाता है।
ये भी पढ़ें : पहलवानों का जंतर मंतर पर प्रदर्शन जारी, बजरंग पुनिया ने की सभी पहलवानों से ये अपील
ये भी पढ़ें : बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 रुपए प्रति माह, आम बजट से पहले सरकार बना रही प्लान
ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल