Priyanka Gandhi Vadra attacks Modi government, this government is coward: प्रियंका गांधी वाड्रा का मोदी सरकार पर हमला, ये सरकार डरपोक है

0
189

नई दिल्ली। नागरिकता बिल के विरोध में कल दिल्ली के जामिया नगर इलाके में रविवार को प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के समय पुलिस के साथ झड़प हुई। डीटीसी बसों को प्रदर्शनकारियों ने फूंका। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के पीछे जामिया विश्वविद्यालय के कैंपस में घुसकर छात्रों को पीटा और आसू गैस के गोले छोड़े। अब इस पर राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है। कांग्रेस भी फ्रंटफुट पर आ गई है और प्रियांका गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि इस सरकार को जनता की आवाज से डर है, इसलिए वे छात्रों पर पत्रकारों को दबा कर अपनी मौजूदगी दर्ज कर रही है। एक ट्वीट में प्रियंका गाधी ने कहा कि पीएम को युवाओं की आवाज सुननी होगी। उन्होंने आगे कहा- देश की यूनिवर्सिटीज में घुसकर उसके अंदर छात्रों को पीटा जा रहा है। ऐसे समय में जब सरकार को जनता की आवाज सुननी चाहिए, उस वक्त बीजेपी सरकार नॉर्थ ईस्ट, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में छात्रों और पत्रकारों पर जुल्म ढा रही है। यह सरकार डरपोक है।