Priyanka Gandhi Target Nirmala Sitaraman निर्मला सीतारमण के यूपी टाइप वाले बयान पर भड़की प्रियंका, बोलीं- अपमान क्यों?

0
1429
Priyanka Gandhi Target Nirmala Sitaraman

Priyanka Gandhi Target Nirmala Sitaraman निर्मला सीतारमण के यूपी टाइप वाले बयान पर भड़की प्रियंका, बोलीं- अपमान क्यों?

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Priyanka Gandhi Target Nirmala Sitaraman : केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से यूपी टाइप शब्द का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी भड़क गई हैं। गौरतलब है कि वित्त मंत्री के इस बयान को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गंभीरता से लेते हुए इसे उत्तर प्रदेश के लोगों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों को यूपी टाइप होने पर गर्व है।

यह है पूरा मामला :

मंगलवार को पेश हुए बजट पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने इसे शून्य बजट कहा था। इस पर एक प्रेस वार्ता के दौरान जब वित्त मंत्री से राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया ली गई तो वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से इस पर जवाब देने को कहा। इस पर चौधरी ने कहा कि आपने कहा था कि राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया है। यह असलियत है। उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण इसके बाद जवाब देंगी।(Priyanka Gandhi Target Nirmala Sitaraman)  इस पर मुझे बस इतना कहना है कि इस बजट से सभी को लाभ मिलेगा। कुछ समय में स्पष्ट हो जाएगा।

प्रियंका गांधी का ट्वीट :

बता दें कि वित्त मंत्री के इस बयान पर अब बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट कर इसे यूपी का अपमान बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, निर्मला सीतारमण जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है, लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या जरूरत थी? (Priyanka Gandhi Target Nirmala Sitaraman) समझ लीजिए, यूपी के लोगों को यूपी टाइप होने पर गर्व है। हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति और इतिहास पर गर्व है।

पार्टी पर जताई दया

बता दें कि अपनी बात रखते हुए निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा था कि उस पार्टी पर मुझे दया आती है, जिसके पास ऐसा नेता है, जिसे सिर्फ केवल टिप्पणी करना आता है। सीतारमण ने आगे कहा कि मैं आलोचना झेलने के लिए तैयार हूं, लेकिन उन लोगों से नहीं जो बिना कुछ समझे या होम वर्क किए आते हैं।