थाने पहुंचीं प्रियंका गांधी, हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

0
259
Priyanka Gandhi reached the police station
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए सोमवार को ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ में हैं। इसके अलावा दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम और भूपेश बघेल समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। इसके अलावा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को करीब एक किलोमीटर दूर ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

तुगलक रोड थाने में पुलिस ने हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया

इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कई बड़े नेताओं को हिरासत में लेकर अलग-अलग थाने लेकर गई है। तुगलक रोड थाने में पुलिस ने हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है। यहां पर कार्यकर्ताओं से मिलने प्रियंका गांधी भी पहुंची हैं। वे नेताओं से बातचीत कर रही हैं। कहा जा रहा है कि जब सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाता तब तक प्रियंका गांधी थाने में ही रहेंगी।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चैधरी ने तुगलक रोड थाने में दी शिकायत 

वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चैधरी ने तुगलक रोड थाने में शिकायत दी है। इसमें बताया गया है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान उनको चोट लगी है। इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ रहीं। बता दें कि सुबह जब राहुल गांधी ईडी दफ्तर के लिए निकले तब उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। इसके साथ कांग्रेस के हजारों समर्थक राहुल के साथ-साथ ईडी दफ्तर की ईडी दफ्तर की तरफ बढ़े। बाद में ईडी दफ्तर से कुछ दूरी पर सिर्फ राहुल गांधी की गाड़ी को आगे जाने दिया गया और बाकी लोगों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वही रोक लिया। राहुल के साथ गाड़ी में प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं, जो कि बाद में ईडी दफ्तर से बाहर आ गईं।

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी