लखनऊ। यूपी में कांग्रेस और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच टकराव लगातार जारी है। कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार यूपी सरकार पर हमलावर हैं। एक के बाद एक यूपी के सीएम पर ताबतोड़ हमले कर रहीं प्रियंका ने सोमवार को यूपी सरकार के आंकड़ों पर प्रश्न उठाए। उन्होंने कोरोना टेस्टिंग, संक्रमण और होने वाली मौत के आंकड़े जनता से साझा करने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक वीडियो के साथ ट्वीट कर कहा कि ‘उप्र के मुख्यमंत्री का यह बयान सुना। सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग यूपी वापस आ चुके हैं। मुख्यमंत्री के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75 फीसदी, दिल्ली से लौटे हुए 50 फीसदी और अन्य प्रदेशों से लौटे 25 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि ऐसा है तो इतने कम टेस्ट क्यों हो रहे हैं? क्या मुख्यमंत्री का मतलब है कि उप्र में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं? मगर उनकी सरकार के आंकड़े तो संक्रमण की संख्या 6228 बता रहे हैं। क्या मुख्यमंत्री जी का मतलब है कि उप्र में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं? मगर उनकी सरकार के आँकड़े तो संक्रमण की संख्या 6228 बता रहे हैं।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Priyanka Gandhi attacked UP CM Yogi Adityanath again, questions on Corona infected...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.