Priyanka Gandhi arrives at Navrita Singh’s house : गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर परेड के दौरा मारे गए नवरीत सिंह के घर पहुंचीं प्रियंका गांधी

0
503

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रामपुर पहुंची। वह गणतंत्र दिवस केअवसर पर दिल्ली मेंकिसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली केदौरान मारे गए किसान के परिजनों से मिलनेपहुंची। आज सुबह वह दिल्ली से रामपुर के लिए कार से रवाना हुर्इं। इस बीच एक हादसा भी हुआ जिसमें प्रियंका गांधी के काफिले में चल रही कारें हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाईवे-9 फ्लाईओवर पर आपस में टक् करा गर्इं। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी कार्यकर्ताओं की थी। प्रियंका गांधी रामपुर पहुंचकर नवरीत सिंह के परिजनों से मिलीं। बता दें कि किसान बिल का साथ दे रहे सांसद और विधायकों का बहिष्कार करने की बात आखिल भारतीय किसान समन्वय समिति ने किया है। जब रामपुर के ग्राम डिबडिबा में नवनीत सिंह की अंतिम अरदास का कार्यक्रम था वहां सांसदों और विधायकों के बहिष्कार करने का यह पोस्टर बैनर वहांलगाया गया था। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई युवक नवरीत सिंह की मौत पर शोक जताने के लिए उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश बिलासपुर के डिबडिबा गांव पहुंच चुके हैं।