Priyanka congratulated Eid especially to people of Kashmir: खास तौर कश्मीर के भाई-बहनों को दी प्रियंका ने ईद की मुबारकबाद

0
412

नई दिल्ली। हमारे देश के सभी मुस्लिम भाई-बहन बकरीद का त्योहार मना रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभी देशवासियों को ई उल अजहा यानी बकरीद की बधाई दी। अपने ट्वीट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को विशेष तौर पर ईद की बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की जो बाढ़ की वजह से अपना सबकुछ खो चुके हैं या फिर इस प्राकृतिक आपदा से परेशान है और ईद का त्योहार नहीं मना पाए। अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा,
आप सबको ईद उल अजहा की मुबारकबाद।
खास तौर पर कश्मीर की मेरी बहनों-भाइयों को जो भयानक बंदिशें और दिक्कतें झेल रहे हैं। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र में बाढ़ का सामना कर रहे उन परिवारों को भी जो शायद आज पूरी तरह से ईद के त्योहार को मना नहीं पाए।

  • TAGS
  • No tags found for this post.