सरकारी नौकरियों में आई गिरावट तो प्राइवेट सेक्टर ने खोल नौकरियों के दरवाजे
नई दिल्ली। देश में जहां एक तरफ तो मेक इन इंडिया प्रोग्राम चल रहा है वहां दुसरी तरफ बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है। सरकारी नौकरियों की अगर बात करें तो इसकी दर काफी गिरावट आई है और नीजि क्षेत्र ने इस साल 45 लाख लोगों को रोजगार दिया है।
देश की टॉप 250 लिस्टेड कंपनियों में पिछले एक साल में सबसे ज्यादा लोगों को नौकरी मिली है। इसमें वित्तीय सेवा क्षेत्र में 28 फीसदी (13 लाख लोग) और 26 फीसदी हिस्सा आईटी कंपनियों का है। निजी क्षेत्र में लोगों को नौकरी मिलने में 9.2 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। वहीं सरकारी कंपनियों और बैंकों में नौकरी के लिए लोगों की संख्या में 2.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।