- जो मान्यता नहीं लेगा, संगठन नहीं रहेगा साथ
Aaj Samaj (आज समाज)Panipat Private School Operators Held A Meeting,पानीपत : हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के आदेश अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों को लेकर जिला प्रधान सोहनलाल की अध्यक्षता में न्यू एरा स्कूल मडलौडा में निजी स्कूल संचालकों ने बैठक कर निर्णय लिया कि जो भी निजी स्कूल मान्यता प्राप्त नहीं है। वे स्कूल मान्यता के लिए सभी दस्तावेज पूरे कर मान्यता लेलें। जो स्कूल जैसे आठवीं या दसवीं की मान्यता लेकर 12वीं तक की स्कूल चला रहे हैं। वे भी अपनी मान्यता की कार्रवाई पूरी करें। यदि फिर भी कोई स्कूल इस मामले में अपने दस्तावेज पूरे कर मान्यता नहीं लेगा तो संगठन इस पर उसका साथ नहीं देगा। बैठक में ब्लॉक प्रधान वेदपाल भारद्वाज, महावीर शर्मा, विजय, सतीश खर्ब, पवन, वेदपाल नरवाल, हरिदास शास्त्री ,नरेश शर्मा व नरेश नैन आदि स्कूल संचालक व अध्यापक की मौजूदगी में उन्होंने बताया कि मडलौडा क्षेत्र में बिना मान्यता प्राप्त के चलाए जा रहे स्कूल सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। सरकार के द्वारा नोटिस जारी करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय अधिकारियों से अनुरोध है कि इस पर उचित कार्रवाई करें।
- Onsite Disaster Drill At PRPC : पीआरपीसी में ऑनसाइट आपदा ड्रिल का अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न
- Har Ghar Herbal-100 Ghar Herbal Nano Garden-2024 Abhiyan : मेरा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को पर्यावरण संरक्षण अभियान से जोड़ना : ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार