Kaithal News: कैथल में एसवाईएल नहर में गिरी निजी स्कूल की बस

0
125
Kaithal News: कैथल में एसवाईएल नहर में गिरी निजी स्कूल की बस
Kaithal News: कैथल में एसवाईएल नहर में गिरी निजी स्कूल की बस

ड्राइवर-कंडक्टर और 8 बच्चे घायल
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के गांव नौच के पास एक निजी स्कूल की बस एसवाईएल नहर में गिर गई। हादसे में 8 बच्चों व बस ड्राइवर-कंडक्टर को चोटें आई है। घायल बच्चों व अन्य को नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराया गया। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है। हादसे का कारण बस के स्टेयरिंग में खराबी आना बताया गया है। जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया। बस नहर गिर गई।

स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह पेहवा की गुरु नानक एकेडमी की बस गांवों के डेरों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस नौच गांव के पास से एसवाईएल नहर की पटरी से गुजर रही थी। इसी दौरान बस के स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी आ गई। इससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सीधे नहर में जा गिरी। स्कूल बस के नहर में गिरते ही इसमें सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे।

घायलों की हालत बताई जा रही गंभीर

बस हादसे की सूचना से पुलिस व प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। क्योड़क चौकी पुलिस और डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संकरी सड़क और बस के स्टेयरिंग में आई तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ।

हो सकता था बड़ा हादसा

्नआसपास के ग्रामीणों ने बताया कि एक बड़ा हादसा होने से बच गया। नहर में ज्यादा पानी नहीं था। अगर पानी ज्यादा होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : घरेलू कलह के चलते इकलौते पुत्र को मार डाला