कुरुक्षेत्र जेल से 3 कैदी हुए फरार

0
234
Prisoners absconded from Kurukshetra Jail
Prisoners absconded from Kurukshetra Jail

इशिका ठाकुर, कुरूक्षेत्र,20मार्च:

जिला जेल कुरुक्षेत्र से बीती रात 3 कैदी फरार हो गए। कैदियों के फ़रार होने की सूचना के बाद जेल में हड़कंप मच गया। बता दे कि कुरुक्षेत्र जेल से रोहित कुमार के खिलाफ थानेसर शहर थाना में मामला दर्ज है वहीं दूसरे कैदी रोहित कुमार और साबर अली पर शाहबाद थाने में मामला दर्ज है।

मामला दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

यह तीनों कैदी एक योजना बनाकर बीती रात कुरुक्षेत्र जेल से फरार हो गए हैं। फ़रार हुए तीनों कैदियों के ख़िलाफ़ शहरी थाना थानेसर में मामला दर्ज कर लिया गया है।जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

डीआईजी जगजीत सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन रविवार को जेल से 3 कैदी फ़रार हो गए हैं। जिला जेल कुरुक्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था वही मौके का फायदा उठाकर तीनों कैदी फरार हो गए डीआईजी ने बताया कि तीनो नशेड़ी किस्म के युवक है। 1 कैदी 1 महीने पहले और 2 कैदी कुछ दिन पहले ही आये थे। तीनों शाहबाद के रहने वाले है और चोरी के केस में जेल में बंद थे। उन्होंने बताया कि जल्द ही तीनों को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जेल स्टाफ की कुछ कमियां रही है।

यह भी पढ़ें : डीसी व एसडीएम ने लिया फसलों का जायजा

यह भी पढ़ें : अनिल कौशिक को अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल में दिया हरियाणा आइकॉन अवार्ड

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook