Prisoner Commits Suicide In Jail
आज समाज डिजिटल सिरसा
सिरसा जेल में बंदियों द्वारा सुसाइड करने की घटना बढ़ती ही जा रही है। रविवार रात जेल में एक बंदी ने बाथरूम में रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सोमवार सुबह बैरक में बंदी जागे तो बाथरूम में साथी बंदी का शव फंदे पर झुलता देखा। इसके बाद जेल प्रशासन को घटना की सूचना दी। जेल प्रशासन ने सिविल लाइन थाना पुलिस को घटना से अवगत करवाया। इसके उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया। बता दें कि पिछले दो माह में जेल के अंदर तीन बंदी फंदा लगाकर आत्महत्या कर चुके हैं।
Prisoner Commits Suicide In Jail
गौशाला मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय रमनदीप को जनवरी में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफतार किया था। इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि जनवरी से जेल में बंद रमनदीप अपने उपर लगे आरोपों को चलते मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। उसकी जमानत नहीं हो पा रही थी और उसे ये डर सताया जा रहा था कि कोर्ट उसे 20 साल कैद की सजा सुना देगी। इसके कारण उसका मानसिक तनाव बढ़ता गया। बीती रात रमनदीप ने अपने बैरक में कंबल से एक रस्सी बनाई। इसके बाद बाथरूम में गया और रस्सी से फंदा लगा लिया। ड्यूटी मजिस्टेट की मौजूदगी में पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया और डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया।
13 फरवरी को बंदी हाकम ने लगाई थी फांसी Prisoner Commits Suicide In Jail
13 फरवरी 2022 को भी जेल में बंदी हाकम सिंह ने बैरक के बाथरूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। हाकम सिंह पोस्को एक्ट के तहत जेल में बंद था। उसके भाई जगविन्द्र सिंह ने आरोप लगाया था कि अन्य बंदियों ने बड़ी सजा होने की बात कहकर उसने मानसिक रूप से परेशान किया। यह बात हाकम सिंह ने अपनी मां से फोन पर हुई बातचीत में बताई। संभावना है कि इसी परेशानी के चलते उसने बैरक के बाथरूम में खुद को फांसी लगा ली।
27 दिसंबर को बंदी अनिल ने किया था सुसाइड Prisoner Commits Suicide In Jail
27 दिसंबर 2021 में जेल के अंदर बंदी अनिल उर्फ मेंढक ने हॉस्पिटल के बाथरूम में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह जेल में बने अस्पताल के बाथरूम में गया था। यहां जंगले पर उसने अपनी लोई से फंदा बनाकर उस पर झूल गया। कुछ देर बाद एक बंद बाथरूम में गया तो उसने अनिल को फंदे पर झुलते हुए देखा और शोर मचा दिया। इसके बाद जेल अधिकारी वहां पहुंचे और अनिल को तुरंत सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। अनिल स्नेचिंग के आरोप में जेल में बंद था और उसकी जमानत नहीं हो रही थी।
Prisoner Commits Suicide In Jail
Read Also : Cleanliness Campaign In Ward 8 जन्मदिन व सालगिरह के अवसर पर गली, चौक व सड़क को सुंदर बनाए
Also Read : एसिडिटी की शिकायत दूर करने के लिए खाएं किशमिश Remove Acidity Complaint Raisins
Connect With Us : Twitter Facebook