मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने वीसी के माध्यम से की मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना की समीक्षा

0
399
Principal Secretary to the Chief Minister reviewed the Chief Minister's Parivar Utthan Yojana through VC

मनोज वर्मा, कैथल:

मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित होने वाले मेलों से पहले चयनित व्यक्तियों की प्री-मेला काउंसलिंग की जाए, ताकि संबंधित को पूरी जानकारी हो और वो विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सके। बैंकर्स बिना किसी ठोस कारणों से आए हुए आवेदनों को रिजैक्ट नहीं करें। इस कार्य में कोताही करने वाले बैंकर्स के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त प्रदीप दहिया लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, एसीएस विनित गर्ग, मिशन डायरेक्टर मंदीप बराड़ ने वीसी के माध्यम से की मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना की समीक्षा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्वीकृत आवेदकों को ऋण देना सुनिश्चित करें बैंक

डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि, जिला में पूर्व में दो चरणों में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया गया था। इन मेलों में जिन व्यक्तियों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं, संबंधित बैंक उनके ऋण देना सुनिश्चित करें। इस कार्य में संबंधित विभागाध्यक्ष तालमेल करके चयनित व्यक्तियों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें, ताकि उसके जीवन स्तर को ऊंचा उठा सके। डीसी ने कहा कि, इस योजना की मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं समीक्षा करते रहते हैं। सभी संबंधित अधिकारी विशेष फोक्स रखकर चयनित व्यक्तियों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। पशु लोन के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें। जितने भी आवेदन पशु लोन के लिए आते हैं, उसकी तमाम प्रक्रिया को पूरी करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों की विशेष डयूटी लगाएं।

अधिक से अधिक व्यक्तियों को मिले लाभ 

सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि, उनके विभाग में आए हुए आवेदन 15 दिनों के अंदर-अंदर निपट जाने चाहिए और संबंधित व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल जाना चाहिए। यह भी सुनिश्चित करें कि, कम से कम रिजैक्शन हो, ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभ मिले। भविष्य में आयोजित होने वाले मेलों में विशेष स्टाल लगाकर चयनित व्यक्तियों के दस्तावेज पूरे करवाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इस मौके पर सीईओ जिप सुरेश राविश, सीएमजीजीए कुनाल चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, डीआईओ दीपक खुराना, जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान, प्लानिंग अधिकारी बिजेंद्र सिंह, सचिव रैडक्रॉस रामजी लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook