आईबी कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग को लायंस इंटरनेशनल ऐप्रिसिअशिअन सर्टिफिकेट अवार्ड से नवाजा गया

0
337
आईबी कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग को लायंस इंटरनेशनल ऐप्रिसिअशिअन सर्टिफिकेट अवार्ड से नवाजा गया
आईबी कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग को लायंस इंटरनेशनल ऐप्रिसिअशिअन सर्टिफिकेट अवार्ड से नवाजा गया

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत (IB College Panipat) लायंस क्लब इंटरनेशनल के द्वारा एक उच्च मापदंडों वाला क्षेत्रीय सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें आई. बी. कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जो कि लायंस क्लब के सीईओ भी हैं, उन्हें लायंस इंटरनेशनल ऐप्रिसिअशिअन सर्टिफिकेट अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड उन्हें उनकी निस्वार्थ भाव से समाज के पिछड़े वर्ग की सेवा एवं विभिन्न जागरूकता अभियानों के लिए प्रदान किया गया। साथ ही साथ उन्हें बैज भी प्रदान किया गया।

 

आईबी कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग को लायंस इंटरनेशनल ऐप्रिसिअशिअन सर्टिफिकेट अवार्ड से नवाजा गया
आईबी कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग को लायंस इंटरनेशनल ऐप्रिसिअशिअन सर्टिफिकेट अवार्ड से नवाजा गया

कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद की मदद की

उल्लेखनीय है कि उन्होंने पानीपत में कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए राशन, भोजन व्यवस्था, दवाईयाँ, सैनीटाईज़र वितरण, फेस मास्क एवं साबुन इत्यादि वितरण के अनेकों कार्यक्रम करवाए। इस सम्मान समारोह में लायंस क्लब के मल्टीप्ल काउंसिल चेयरपर्सन लायन रमन गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. दिनेश दीपक जोशी, वीडीजी-I श्री वीरेंदर मेहता, वीडीजी-II श्री बी.बी.दुआ, पीडीजी लायन विनय गर्ग, लायन अजय गोयल, आरसी राजीव गोएल एवं अन्य जानी मानी हस्तियाँ उपस्थित रहीं।

ये सेवाएँ भविष्य में भी ऐसे ही जारी रहेंगी

डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि मेरी ये सेवाएँ भविष्य में भी आप सबके आशीर्वाद से ऐसे ही जारी रहेंगी। इस पुरस्कार वितरण समारोह में सरकार के कोविड-19 महामारी के बारे में सभी दिशा निर्देशों का उपयुक्त पालन किया गया। आई. बी. महाविद्यालय परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे प्राचार्य को विख्यात पुरस्कार और बैज से सम्मानित किया गया। कॉलेज मैनेजमेंट एवं स्टाफ के सदस्यों ने डॉ. अजय कुमार गर्ग को बधाई दी।