Aaj Samaj (आज समाज),Principal Dr. Aarti Garg,मनोज वर्मा,कैथल: इंदिरा गांधी (पी.जी.) महिला महाविद्यालय कैथल की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने कहा कि आगामी 27 मार्च बुधवार को कॉलेज द्वारा नेशनल लेवल कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। कल्चरल फेस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में करवाया जा रहा है। जिसके लिए सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में सादर आमंत्रित हंै।

ये रहेंगें इवेंट्स

ऑनलाइन इवेंट्स फोटोग्राफी, क्विज, एलोकेशन। ऑफलाइन इवेंट्स डिबेट, हरियाणवी डांस (सोलो), लोक सॉन्ग जनरल(सोलो), कॉलाज मेकिंग प्रतियोगिता, लावर अरेंजमेंट कंपीटीशन इत्यादि।

यह भी पढ़ें : Narayan Sewa Sansthan Udaipur : 90 बच्चों को स्कूल बेग और बोतल वितरण

यह भी पढ़ें : SDM Sanjeev Kumar : एसडीएम ने सुनी आमजन की शिकायतें