Tosham Bhiwani News हरियाणा तालाब प्राधिकरण के प्रमुख सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने तोशाम विधान सभा क्षेत्र में चल रहे तालाबों के जीर्णोद्धार के कार्यों का निरीक्षण किया

0
59

तोशाम। बुधवार को हरियाणा तालाब प्राधिकरण के प्रमुख सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने भिवानी जिले के तोशाम विधान सभा क्षेत्र में चल रहे तालाबों के जीर्णोद्धार के कार्यों का निरीक्षण किया| निरिक्षण से पहले लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पंचायती राज के अधिकारीयों के साथ बैठक कर भिवानी जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे कार्य की प्रगति के बारे में चर्चा की गई।
उन्होंनेअधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन तालाबों पर अभी कार्य चल रहे हैं और जो टेंडर प्रगति पर हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए और जो तालाब अमृत सरोवर बन गए हैं उनके रख रखाव और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अतिरिक्त अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी गई कि जहाँ जहाँ तालाबों में कमियां पाई गई हैं या शिकायतें आ रही हैं उनको जल्द से जल्द ठीक करके प्राधिकरण को सूचित किया जाए।
बैठक के बाद प्रभाकर कुमार वर्मा ने तोशाम विधान सभा क्षेत्र के गांव (जीतनवास , खपड़वास , इंडीवाली , खनक ) में अमृत सरोवरों का निरिक्षण किया | निरिक्षण के दौरान सरोवरों में पाई गई कमियों को ठीक करने के दिशा निर्देश दिए गए। निरिक्षण के दौरान सरपंच व ग्रामीण भी उपस्थित रहे | प्रभाकर कुमार वर्मा ने ग्रामिणों से आग्रह किया कि सरोवर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाये रखने में सहयोग करें। तालाब में कचरा न डालें और तालाब पर विभिन्न अवसरों पर मिलकर “माँ के नाम एक पेड़ ” लगाएं और गांव के विभिन्न उत्सवों पर तालाब पर एकत्रित हों और साफ़ सफाई करें। निरिक्षण के दौरान सरोवरों में पानी की गुणवत्ता की जाँच के लिए पानी के सैंपल भी लिए गए जिनको प्राधिकरण की प्रयोगशाला में टेस्ट किया जाएगा। इस दौरान पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता संभव जैन व अन्य पंचायती राज के अधिकारी उपस्थित रहे।