प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला आयोजित

0
164
Prime Minister's National Apprenticeship Fair organized
Prime Minister's National Apprenticeship Fair organized

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्किल इंडिया मिशन के तहत लगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला ग्रोथ और रोजगार के अवसरों को बढ़वा देने वाला है। इस प्लेटफार्म पर नौकरी देने वाले तथा नौकरी लेने वाले दोनों को अवसर मिलता है।

यह बात उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ में आयोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेले के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उपायुक्त जयकृष्ण आभीर ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया तथा उसके बाद मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित किया।

मेला ग्रोथ और रोजगार के अवसर को बढ़ाने वाला :- उपायुक्त

Prime Minister's National Apprenticeship Fair organized
Prime Minister’s National Apprenticeship Fair organized

एसडीएम हर्षित कुमार व अतिरिक्त निदेशक राजकुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ के प्राचार्य विनोद खनगवाल ने की।

डीसी ने कहा कि हुनरमंद युवाओं के लिए बहुत मौके हैं। युवा लगातार अपनी स्किल का विकास करने का कार्य करें। अपने काम में पूरी तरह से पारंगत बनें ताकि उन्हें अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो।

18 कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए पहुंची

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ में पहुंचने पर उपायुक्त जयकृष्ण आभीर व एसडीएम हर्षित कुमार का गुलदस्ता भेंट कर उनका मेले में स्वागत किया गया।

उपायुक्त जय कृष्ण आभीर ने मेले में आई हुई कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर जानकारी ली। मेले में 18 कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए आई हुई है। इन कंपनियों द्वारा इलाके के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें : अब की बार राहुल गांधी की सरकार, मंहगाई -भ्रष्टाचार से होगा देश आजाद

यह भी पढ़ें : अनिल कौशिक को अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल में दिया हरियाणा आइकॉन अवार्ड

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook