Aaj Samaj (आज समाज),Prime Minister’s Mann Ki Baat Program, पानीपत : करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने रविवार को पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुना और उन बातों को सांझा भी किया। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए और सामाजिक प्रतिबद्धता को सबके साथ सबके सामने रखा है उससे उनकी लोगों के प्रति दूरदर्शिता झलकती है कि वह किस तरह से समाज के प्रत्येक व्यक्ति के स्वस्थ रहने की कामना करते हैं और उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हैं।

मोदी की सामाजिक प्रतिबद्धता को साथ लेकर चलना चाहिए

संजय भाटिया ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सामाजिक प्रतिबद्धता को साथ लेकर चलना चाहिए, ताकि हम समाज के हर तबके को ऊंचा उठा सकें। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना ही हर आदमी का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज की कल्पना का संदेश दिया है इसलिए हमें आस पड़ोस में भी साफ सफाई रखनी चाहिए। हमें एक दूसरे के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना चाहिए। प्रधानमंत्री ने जिस तरह से विगत में मोटे अनाज को प्रेरित करने की अपील की थी हमें मोटे अनाज का सेवन ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए।

आमजन की समस्याओं को हल करवाना प्राथमिकता

पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उनके कार्यालय में सांसद संजय भाटिया और उनके दरवाजे कार्यकर्ताओं के लिए सदैव खुले हैं। कोई भी कार्यकर्ता आकर अपनी समस्या यहां रख सकता है। प्रमोद विज ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ सांसद संजय भाटिया और उनका सदैव से ही समन्वय रहा है। आमजन की समस्याओं को हल करवाना वे अपनी प्राथमिकता समझते हैं और यह निरंतर भविष्य में भी जारी रहेगा। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट और हरियाणा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरिता डांगी, भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रफाकत हसन, प्राण रत्नाकर,सुनील सोनी, महेश थरेजा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सांसद संजय भाटिया ने सुनी लोगों की समस्याएं

करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने रविवार को पानीपत शहरी विधायक प्रमोद के कार्यालय में उपस्थित आमजन की समस्याएं भी सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर उन्हें हल करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को बिना किसी भेदभाव के हल करवाना उनकी प्राथमिकता रही है।