Prime Minister’s Housing Scheme: प्रधानमंत्री आवास योजना की आपति या शिकायत 10 मार्च तक दर्ज: सीईओ  

0
591
Prime Minister's Housing Scheme

मनोज वर्मा, कैथल:

Prime Minister’s Housing Scheme: जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश राविश ने ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे जनसाधारण को सूचित किया कि, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कालोनी / मकान हेतू जिन प्रार्थियों की आवास प्लस की सर्वे सूची में नाम दर्ज है।(Prime Minister’s Housing Scheme)

इन ग्राम पंचायतों का सर्वे स्कीम के अनुसार पूर्ण Prime Minister’s Housing Scheme

खण्ड पूंडरी में अहमदपुर, बरसाना, भाणा, दुसैन, हाबड़ी, जाम्बा, जटेड़ी, करोड़ा, पाई, पिलनी, रमाना-रमानी, टयोंठा, खण्ड सीवन में अजीतनगर, आंधली, फर्शमाजरा, फिरोजपुर, गोहरां, हरनौला, ककयौर माजरा, ककराला कुचिया, कसौर, कवारतन, लैण्डरकीमा, लैण्डर-पीरजादा, माण्डी सदरां, मेघा माजरा, प्रेमपुरा, रामदासपुरा, रामथली, तारावाली, थेह खरक, उमेदपुर, उरलाना, (Prime Minister’s Housing Scheme)खण्ड कलायत में ब्राह्मïणीवाला, बाता, भालंग, चौशाला, ढुंडवा, दुमाड़ा, हरिपुरा, कैलरम, कलासर, खरक पांडवा, खेड़ी लाम्बा, खेडी शेरखां, कौलेखां, कुराड़, नरवलगढ, सिनंद व वजीरनगर ग्राम पंचायत का सर्वे स्कीम के अनुसार खण्ड स्तर पर पूर्ण हो चुका है तथा पात्र/अपात्र परिवारों की सूची संबंधित खण्ड कार्यालय में चस्पा कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि, अगर किसी व्यक्ति को सूची से सम्बन्ध में कोई आपति/शिकायत हो तो वह 10 मार्च 2022 को संबंधित की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कैथल कार्यालय में  अपनी शिकायत / आपति दर्ज करवा सकता है।

Read Also: Self Employment to 150 Youth: 150 युवाओं को स्वरोजगार के लिए 93 लाख 2 हजार का दिया ऋण

Also Read : सरकार समझौते से पीछे हटी तो किसान आंदोलन: महेंद्र टिकैत Farmers Movement Of The Government Backs

Connect With Us: Twitter Facebook