करनाल:  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जरूरतमंदों के लिए बनी वरदान : संजय बठला

0
293
प्रवीण वालिया, करनाल: 
गांव काछवा में डिपो पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्नपूर्णा उत्सव योजना के तहत लाभार्थियों को अनाज वितरण किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए गरीब लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरूआत की ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को देने का लक्ष्य है। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलो अनाज फ्री में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा भी इस योजना को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया और गरीब लोगों तक मुफ्त में गेहूं पहुंचाने के लिए 18 व 19 अगस्त को अन्नपूर्णा उत्सव के रूप में मनाया गया। रामनगर मंडल अध्यक्ष राजेश अघी, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार फौजी, रामनगर मंडल महामंत्री प्रमोद नागपाल, हवा सिंह कांगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रामनगर मण्डल करनाल, सुनील पाल महामंत्री ओबीसी मोर्चा रामनगर मण्डल करनाल, कृष्णा मंदिर के प्रधान सुरेंद्र भाटिया, किसान मोर्चा से प्रदीप भाटिया व सीतु कश्यप कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे। गांव काछवा से गणमान्य लोगों ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पर सुरेश पाल, चन्द्रभान पाल, बाबु राम पाल, राजेश कुमार, डा. राम कुमार पाल, शीटू भाटिया, प्रदीप भाटिया सहित अन्य मौजूद रहे।