Aaj Samaj (आज समाज), Prime Minister’s Fasal Bima Yojna, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा बीमा कंपनियों के अधिकारियों की बैठक ली।
डीसी ने बीमा कंपनी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 3 जुलाई तक वे सभी बीमित किसानों का मुआवजा वितरित करें। ऐसा न करने की सूरत में कंपनी को भविष्य में ब्लैक लिस्ट करने के लिए मुख्यालय को लिखा जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से सभी कार्रवाई करने के बावजूद भी बीमा कंपनी मुआवजा वितरण का कार्य अभी तक लटकाए हुए है। यह बहुत ही गंभीर मामला है।
उन्होंने कहा कि किसान पिछले दिनों ग्रीवेंस मीटिंग में भी अपनी बात रख चुके हैं। किसानों के साथ किसी भी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। अगर कंपनी तय समय में मुआवजा वितरित नहीं करती है तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि जब हरियाणा सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुआवजा वितरित किया जा चुका है तो अभी तक कंपनी द्वारा क्यों नहीं दिया गया। इस बारे में उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली तो कृषि अधिकारियों ने भी बताया कि विभाग द्वारा बार-बार सभी प्रकार की रिपोर्ट भेजने के बावजूद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है।
इस पर डीसी ने बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर 3 जुलाई तक सभी लाभार्थी किसानों को मुआवजा वितरित नहीं किया गया तो उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा तथा भविष्य में अगले वर्ष के लिए वे बोली में भाग नहीं ले पाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि किसान अपनी फसल को बीमा से सुरक्षित करें ताकि किसी भी प्रकार की आपदा होने पर उसे आर्थिक हानि ना पहुंचे। ऐसे में बीमा कंपनियों द्वारा समय पर मुआवजे की राशि वितरित की जानी चाहिए।
इस बैठक में कृषि विभाग से क्यूसीआई संजय यादव, एसएमएस सतवीर सिंह, एसए पंकज तथा बीमा कंपनी के प्रतिनिधि राहुल कुमार मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Kaithal News : एक घर में फायरिंग करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
पंजाब से मेवात ले जाए जा रहे थे गोवंश Rohtak News (आज समाज) रोहतक: पंजाब…
Haryana Bijli Bill Mafi Yojana: हरियाणा सरकार गरीब और निम्न-आय वाले परिवारों को राहत देने…
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण Panipat News (आज समाज) पानीपत: शहर…
सीईटी परीक्षा को लेकर बैठकों का दौर जारी (आज समाज) चंडीगढ़: सीईटी परीक्षा की प्रतिक्षा…
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ जुटना कोई…
PM Kisan 19th Installment 2025: अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो…