- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 27 जनवरी को मन की बात के माध्यम से छात्र-छात्राओं से परीक्षाओं को लेकर बच्चों से करेंगे बातचीत :विधायक रामकुमार कश्यप
इशिका ठाकुर,इन्द्री:
विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 27 जनवरी को मन की बात के माध्यम से छात्र-छात्राओं से परीक्षाओं को लेकर बच्चों से बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले 1 अप्रैल 2022 को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि साल 2022 में आयोजित हुए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देश के लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था।
प्रधानमंत्री मन की बात के माध्यम से छात्र-छात्राओं से परीक्षाओं को लेकर करेंगे बच्चों से बातचीत
विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं आरंभ हो चुकी है। ऐसे में परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच तनाव का माहौल होना लाजमी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पर चर्चा पर मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से आगामी परीक्षा की तैयारियों में लगे हुए उन छात्रों को परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक टिप्स बताऐंगें, जो परीक्षा के तनाव को कम करने में मदद करेंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के बच्चों से सीधा संवाद करते हैं, उनके सवालों को सुनते हैं और उनका उतर भी देते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्कूली परीक्षा के अलावा असल जिंदगी की परीक्षा के बारे में भी प्रेरित किया जाता है।
विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था। इसके बाद से हर साल पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा 2023 के कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं, अभिभावक और अध्यापक सभी के लिए बहुत ही अहम है। उन्होंने कहा कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्र-छात्राए, अभिभावक और शिक्षक भाग ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : गंभीर बीमारियां रोकने में सहायक होगी रंगीन फूल गोभी
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल
ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन
Connect With Us: Twitter Facebook