प्रधानमंत्री 17 को जारी करेंगे किसानों को पीएम किसान की 12वीं किस्त की राशि

0
211
Prime Minister will release the amount of 12th installment of farmers on 17th

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन आधुनिक खेती पर किया जाएगा प्रदर्शनी का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से देश के किसानों को पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही वे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय आयोजित दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन उद्घाटन भी करेंगे।

पीएम-किसान की 12वीं किस्त जारी करेंगे

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने बताया कि 17 व 18 अक्टूबर को मेला ग्राउंड, आईएआरआई, पूसा, नई दिल्ली में दो दिवसीय कार्यक्रम पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। आयोजन के पहले दिन प्रधानमंत्री 11 बजे पात्र किसानों को पीएम-किसान की 12वीं किस्त जारी करेंगे।

पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में 15,000 से अधिक किसान शामिल

उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में 15,000 से अधिक किसान शामिल होंगे। इसके अलावा कृषि स्टार्ट-अप प्लेयर, प्रतिनिधियों और अधिकारियों सहित 1 करोड़ से अधिक किसानों के वर्चुअल रूप से शामिल होने की उम्मीद है।

डीसी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न कृषि स्टार्टअप के नवीनतम विकास और नवाचारों को देख और अनुभव कर सकते हैं। इसके अलावा उत्तम खेती, कटाई , खाद्य प्रौद्योगिकी और मूल्यवर्धन, आपूर्ति श्रृंखला, कृषि इनपुट, हरित ऊर्जा, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और अन्य कृषि से जुड़े संबंध क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

देश का कोई भी नागरिक इस कार्यक्रम को देखने के लिए https://pmindiawebcast.nic.in/ पर क्लिक कर सकता है।

ये भी पढ़ें : भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में सूरज स्कूल बलाना में मनाया गयां विश्व छात्र दिवस

ये भी पढ़ें : राजकीय महिला महाविद्यालय में वन लाइफ रोड सेफ्टी कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook