प्रधानमंत्री कर्नाटक के बेलगावी से जारी करेंगे पीएम-किसान की 13वीं किस्त

0
198
Prime Minister will release the 13th installment of PM-KISAN from Belagavi Karnataka
Prime Minister will release the 13th installment of PM-KISAN from Belagavi Karnataka
  • जिला महेंद्रगढ़ के लगभग 1 लाख 5 हजार किसानों के खाते में आएगी लगभग 21 करोड़ की राशि
  • वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे किसान : उपायुक्त

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को कर्नाटक के बेलगावी से पीएम-किसान की 13वीं किस्त जारी करेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री जिला महेंद्रगढ़ के लगभग 1 लाख 5 हजार किसानों सहित देशभर के 11.30 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 2 हजार रुपए की राशि डिजिटली हस्तांतरित करेंगे। इस दौरान देशभर के किसान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने बताया कि किसानों को इस आयोजन के बारे में जागरूक करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापक जागरूकता की गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों के समूह में इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए लिंक भेजा गया है। जिला के किसानों को pmevents.ncog.gov.in पर पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है। इस योजना के अन्तर्गत किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपए की राशि उनके खाते में दी जाती है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के जिला महेंद्रगढ़ के डीडीए बलवंत सहारण ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री द्वारा यह तेरहवीं किस्त जारी की जाएगी। अभी तक देश के 11.30 करोड़ किसानों को 2.24 लाख करोड़ की राशि उनके खाते में दी जा चुकी है। 27 फरवरी को जिला महेंद्रगढ़ के 105000 किसानों के खाते में लगभग 21 करोड रुपए की राशि आएगी। कार्यक्रम के लिए कृषि अधिकारियों की ओर से किसानों को सूचित कर दिया गया है।

ऐसे देखें भुगतान का स्टेटस

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर ‘किसान कार्नर’ नाम का एक सेक्शन है। इस पोर्टल पर किसान अपना पंजीकरण करा सकते हैं। वे पीएम-किसान डेटाबेस में संशोधन भी कर सकते हैं और अपने भुगतान की स्थिति जान सकते हैं। पीएम-किसान योजना के तहत पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज इस योजना के लिए आधार अनिवार्य है। आधार के अलावा, नागरिकता प्रमाण पत्र, भूमि के कागजात और बैंक खाते का विवरण भी संबंधित अधिकारियों के पास जमा करने होंगे। इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी आधारित ई-केवाईसी उपलब्ध है। बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।

13वीं किस्त नहीं मिले तो हेल्प डेस्क पर शिकायत करें किसान

यदि सभी कागज पूरे होने के बाद भी आपको इस बार पीएम किसान का पैसा नहीं मिलता तो आप हेल्प डेस्क या अपने जिले के कृषि विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। अगर आपको पहले की किस्त मिल रही थी और अब 13वीं किस्त नहीं मिलती तो भी किसान हेल्प डेस्क पर शिकायत करें। इसके अलावा पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कॉर्नर के सेक्शन में हेल्प डेस्क के विकल्प पर क्लिक करें। इसी तरह हेल्पलाइन नंबर 011-23382401 या 011-23381092 पर भी शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें –जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़ें –मास्टर वॉलिंटियर्स दिलाएंगे युवाओं को नशे से छुटकारा

यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें –26 फरवरी को करनाल में होगा जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का महासम्मेलन : प्रो. रणधीर सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook