जम्मू-कश्मीर के विकास में अहम भूमिका निभाएगी जेड मोड़ टनल
PM Modi Jammu and Kashmir Visit (आज समाज), जम्मू : नए साल पर जम्मू-कश्मीर की जनता को एक और तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साढ़े छह किलोमीटर लंबी जेड मोड़ टनल देश को समर्पित करेंगे। जेड-मोड़ सुरंग जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग को जोड़ती है। यह सुरंग समुद्र तल से 2,637 मीटर (8,652 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है।
इसे 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से प्रति घंटे 11,000 वाहनों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। सुरंग का निर्माण न्यू आॅस्ट्रियन टनलिंग मेथड का उपयोग करके किया गया है. जेड मोड़ सुरंग एनएच 1 श्रीनगर-लेह राजमार्ग का हिस्सा है। इस परियोजना को 24 अरब रुपये की लागत से मंजूरी दी गई थी।
उपराज्यपाल और सीएम भी रहेंगे मौजूद
इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह परियोजना क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। इसके बनने से जन्मू-कश्मीर में सोनमर्ग को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने में मदद मिलेगी। सुरंग के उद्घाटन से पहले गांदरबल जिले समेत पूरी घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। टनल को स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (एसपीजी) के साथ पीएम की सुरक्षा टीम ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।
कार्यक्रम स्थल को आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। जगह-जगह शार्प शूटर तैनात किए गए हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त चौकियां स्थापित कर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। वाहनों और यात्रियों की गहन तलाशी के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया जा रहा है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Nasik Road Accident : नासिक में टेंपो व ट्रक की टक्कर, आठ की मौत