PM Gujarat Visit Update : प्रधानमंत्री आज लेंगे जंगल सफारी का आनंद

0
113
PM Gujarat Visit Update : प्रधानमंत्री आज लेंगे जंगल सफारी का आनंद
PM Gujarat Visit Update : प्रधानमंत्री आज लेंगे जंगल सफारी का आनंद

पीएम के तीन दिवसीय गुजरात का आज अंतिम दिन

PM Gujarat Visit Update (आज समाज), गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री का दौरा शनिवार को शुरू हुआ था। अपने दौरे के अंतिम दिन आज वे जंगल सफारी का आनंद लेंगे। वे शनिवार की शाम जामनगर पहुंचे थे जिसके बाद वे लगातार कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे। रविवार को प्रधानमंत्री सौराष्ट्र में स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग- सोमनाथ महादेव के दर्शन-पूजन किए। पीएम मोदी ने महादेव के शिवलिंग पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक किया।

इस तीर्थ से प्रधानमंत्री की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 163 से अधिक गणेश प्रतिमाएं सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को सौंप चुके हैं। ये सभी गणेश प्रतिमाएं ट्रस्ट के अधीन चलने वाले श्री राम मंदिर में रखी हुई हैं। ये गणेश प्रतिमाएं उन्हें देश-विदेश की यात्रा के दौरान लोगों के द्वारा उन्हें दी जाती हैं। समय-समय पर प्रधानमंत्री इन मूर्तियों को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को सौंप देते हैं।

मंदिर से जुड़े कुछ अहम तथ्य

सोमनाथ सनातन आस्था का बड़ा केंद्र इसलिए भी है क्योंकि महादेव के अलावा यहां से श्रीकृष्ण की लीलाएं भी जुड़ी हैं। यही कारण है कि सोमनाथ को एक आध्यात्मिक तीर्थ की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। सोमनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के लिए उन मंदिरों का दर्शन भी सुलभ हो जाता है जहां भगवान कृष्ण ने अपनी इहलीला का अंत किया था और उनके बैकुंठ लोक जाने के बाद उनके बड़े भाई बलराम ने एक गुफा के रास्ते से पाताल लोक गमन किया था। ये सभी पुण्य स्थल सोमनाथ के आसपास ही हैं और कोई भी तीर्थयात्री आसानी से इनके दर्शन कर सकता है।

महिला वनकर्मियों से करेंगे बातचीत

पीएम सोमवार को जंगल सफारी का आनंद लेंगे। ‘सिंह सदन’ लौटने पर वह एनबीडब्ल्यूएल के पदेन अध्यक्ष के तौर पर इसकी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी सासन में कुछ महिला वनकर्मियों से बातचीत करेंगे।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Avalanche Update : माना हिमस्खलन बचाव अभियान समाप्त

ये भी पढ़ें : Breaking Hindi News : मुश्किल में फंसी पूर्व सेबी अध्यक्ष माधवी