- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा, जिला में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा
- सशक्त व उन्नत भारत के निर्माण में कारीगरों व शिल्पकारों का अहम योगदान : मोनिका गुप्ता
- 4 साल के लिए 3 लाख तक का 5 फीसदी की ब्याज दर से कोलैटरल-फ्री लोन मिलेगा
Aaj Samaj (आज समाज), Prime Minister Vishwakarma Yojana, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सशक्त व उन्नत भारत के निर्माण में हमारे कारीगरों व शिल्पकारों का अहम योगदान रहा है। ऐसे में इस श्रेणी के लोगों को सम्मान के साथ उन्हें समर्थ बनाते हुए उन्हें समृद्धशाली बनाना है। इस काम के लिए सरकार ने विश्वकर्मा भाई बहनों को समर्पित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पोर्टल खुलते ही इस योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाए। यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सचिव विवेक जोशी के साथ इस योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को दिए।
डीसी ने कहा कि अमृत काल के इस दौर में कारीगरों व शिल्पकारों के हाथों के हुनर को पेशेवर औजार देकर इनके जीवन में नया सवेरा लाने का काम किया जाएगा। यह योजना उम्मीद की नई किरण लेकर आई है। योजना से इन्हें उन्नति की नई उंचाई तक इनकी साझीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इससे हमारे कारीगरी को विश्व में अलग पहचान मिलेगी।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 4 साल की अवधि के लिए 3 लाख रुपए तक का 5 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर से कोलैटरल-फ्री लोन प्रदान किया जाएगा। जिला महेंद्रगढ़ के लिए भी जल्द शुरू होगी योजना।
उन्होंने बताया कि इसके लिए लाभार्थी नजदीकी सीएससी पर जाकर पंजीकरण करा सकेंगे। इसके लिए कोई फीस नहीं। सभी चार्ज भारत सरकार वहन करेगी।
इस मौके पर एडीसी वैशाली सिंह (आईएएस) उपनिदेशक एमएसएमई दिनेश कुमार, एलडीएम विजय सिंह, उधोग विस्तार अधिकारी राहुल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : Air Force Day : शौर्य और पराक्रम की मिसाल है भारतीय वायुसेना : डॉ. चौहान
Connect With Us: Twitter Facebook