Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : 11 दिसंबर 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप कम रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारी मात्रा में बड़ी-बड़ी नामी ग्रामी कंपनियां जैसे टेकनीको इंडस्टरीज लिमिटेड, बावल,रेवाड़ी, इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड पानीपत, कपूर इंडस्ट्रीज लिमिटेड पानीपत, पानीपत कोऑपरेटिव शुगर मिल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पानीपत, एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्मेंट पानीपत इत्यादि हिस्सा ले रही है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत के प्रधानाचार्य कम जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि आईटीआई पास छात्रों के लिए अप्रेंटिसशिप व रोजगार पाने का यह बहुत ही सुनहरा अवसर है।
अतः सभी आईटीआई पास छात्रों को सूचित किया जाता है कि इस मेले में भाग लेने के लिए स्वयं को अप्रेंटिसशिप इंडिया पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लें और 11 दिसंबर 2023 को अपने मूल दस्तावेजों के साथ संस्थान में उपस्थित होकर मेले में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी अभिभावकों से भी अनुरोध है कि अपने आसपास के सभी छात्रों को इस मेले में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें। पानीपत स्थित सभी निजी प्रतिष्ठानों को भी सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप कम रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए आईटीआई पानीपत मे कार्यरत जूनियर अप्रेंटिसशिप एंड प्लेसमेंट अधिकारी रविंद्र सिंह से इस नंबर पर 7988215145 पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह