हरियाणा

Haryana Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुरुक्षेत्र रैली में लोगों के पहुंचने का दौरा हुआ शुरू

Kurukshetra News (इशिका ठाकुर) कुरुक्षेत्र: हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है। सभी दलों के स्टार प्रचारक पूरी तरह मैदान में उतर चुके हैं। शनिवार यानी आज कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रैली कर रहे हैं। मोदी की ये रैली थानेसर विधानसभा क्षेत्र में रखी गई है। हलांकि इस रैली के जरिए पीएम कई सीटों पर दांव साधेंगे। पीएम मोदी की रैली को देखते हुए कुरुक्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का रेली स्थल पर पहुंचने का दौर शुरू हो गया है हजारों की संख्या में यहां पर लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंचेंगे। रैली स्थर पर कई जिलों की पुलिस के महिला एवं पुलिस जवानों को वीवीआईपी सुरक्षा डयूटियों पर तैनात किया गया है। कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में हो रही इस रैली के लिए कई जिलों की पुलिस को तैनात किया गया है। कुरुक्षेत्र में वीवीआईपी के आगमन के दौरान सुरक्षा कर्मी दिन-रात कई शिफ्टों में तैनात रहेंगे। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद रैली के लिए तैनात सभी अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस के 8 एसपी, 20 डीएसपी सहित पुलिस की 8 कम्पनी तैनात की गई हैं। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपरान्त विभिन्न जिलों से आए पुलिस अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए।

ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पाबंदी

प्रधानमंत्री के कुरुक्षेत्र दोरे के दौरान कुरुक्षेत्र शहर में किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि शनिवार को कुरुक्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कंम्पनी या व्यक्तिगत ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं।

चप्पे-चप्पे पर रहेगी की पुलिस की नजर

जिला पुलिस द्बारा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, रैली स्थल थीम पार्क पर निगरानी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रैली स्थल एरिया मे शरारती तत्वों और अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिला पुलिस की टीमों द्वारा शहर के होटलों व धर्मशालाओं को चैक किया जा रहा है। रैली स्थल में आने वाले सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. रेली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इन मेटल डिटेक्टरों से होकर गुजरना होगा। रैली स्थल में वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

रैली स्थल पर संदिग्ध वस्तुओं के ले जाने की पाबंदी

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री की कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली के दौरान आम लोगों पर कई तरह की वस्तुओं के ले जाने पर पाबंदी रहेगी। रैली स्थल पर के कोई भी व्यक्ति बीड़ी, सिगरेट सहित तम्बाकू के उत्पाद, प्रतिकृत बंदूके और गोला बारूद सहित अग्नि शास्त्र, विस्फोटक और आग लगाने वाले उपकरण जैसे- लाइटर, माचिस नहीं ले जा सकता।

इसके साथ-साथ किसी प्रकार के हथियार जैसे चाकू, लाठी सहित नुकीली और खतरनाक वस्तुओं, फेंकने योग्य वस्तुओं जैसे पानी की बोतलें, पत्थर आदि पर पर भी पाबन्दी रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सादा कागज, स्केच पैन, मार्कर, स्याही की बोतल सहित प्रदर्शन सामग्री, काले रंग के वस्त्र जैसे चुन्नी, लेडीज पर्स और बैग ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

23 विधानसभा क्षेत्रों को साधेंगे पीएम

रैली स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 6 जिलों के 23 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे जो कि चुनाव सभा विधानसभा का विधिवत शंखनाद रहेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में तीसरी बार कमल खिलने जा रहा है और बीजेपी की सरकार बनेगी।

शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद

वीवीआईपी आगमन को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय थर्ड गेट से लेकर पुराने बस स्टैंड तक वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर कुछ समय के लिए आमजन के लिए यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

14 सितम्बर शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्डगेट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, आडिटोरियम, स्पोर्टस ग्राउंड, एनआईटी एरिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़कर आमजन के लिए आवागमन कुछ समय के लिए पूर्ण रुप से बन्द रहेगा। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

इन रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं मुसाफिर

प्रधानमंत्री शनिवार को थानेसर विधानसभा में थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जिससे आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है। इसको लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस ने यातायात डायवर्जन के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही लोगों से कुछ सड़कों पर जाने से बचने के लिए अपील की है। पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि इसके साथ-साथ पेहवा से आने वाले भारी वाहन यमुनानगर करनाल वा दिल्ली वा अम्बाला जाने के लिए पेहवा नरकातारी से ढाण्ड रोड मिजार्पुर टी-प्वाईंट दयालपुर किरमिच रोड, चनारथल किरमिच रोड बीआर चौंक से होते हुए यमुनानगर करनाल वा दिल्ली वा अम्बाला जा सकते हैं।

Rajesh

Recent Posts

Haryana Sikh Gurdwara Management Committee Election: हरियाणा पंथक दल के नवनिर्वाचित सदस्य जगदीश सिंह झींडा देंगे इस्तीफा

चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…

9 minutes ago

Haryana News: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा सरकार के कामों की तारीफ करनी चाहिए: विपुल गोयल

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…

24 minutes ago

Punjab-Haryana High Court News: हरियाणा में शिफ्ट अटेंडेंट भर्ती पर कल हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…

30 minutes ago

Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान की सेहत पर डॉक्टर ने दी जानकारी, जानें अस्पताल से कब होंगे डिस्चार्ज?

Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…

36 minutes ago

Punjab Farmers Protest: किसानों ने दिल्ली कूच टाला

कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…

49 minutes ago

Balwant Singh Rajoana: 18 मार्च को होगी राजोआना की सजा-ए-मौत पर सुनवाई

पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…

1 hour ago