- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जगाधरी में भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर, 140 यूनिट ब्लड हुआ इकट्ठा : राजेश सपरा
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिवस भाजपा जिला संगठन ने बड़े धूमधाम से मनाया। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हुए इसकी शुरुआत करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला जगाधरी ने भाजपा जिला कार्यालय जगाधरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर
इस रक्तदान शिविर में 100 यूनिट ब्लड इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन युवाओं ने 140 यूनिट ब्लड डोनेट किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि एक चाय बेचने वाला मेहनत करके देश का प्रधानमंत्री बन कर देश की सेवा कर रहा है यह बहुत खुशी की बात है,रक्तदान अनमोल होता है ,रक्तदान का रक्त के सिवा कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है। रक्त की पूर्ति केवल रक्त के माध्यम से ही हो सकती है। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनको बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। निश्चल चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी युवाओं के लिए आदर्श है, पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस युवा मोर्चा जगाधरी विधानसभा में सेवा पखवाड़े के रूप में मना रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान करना सौभाग्य की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सादगी भरा जीवन रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी सेवा भाव से भारत माता की सेवा कर रहे हैं। इसके साथ साथ जिला यमुनानगर की चारों विधानसभा सीटों जगाधरी, यमुना नगर, रादौर, सढौरा विधानसभा क्षेत्र में भी रक्तदान शिविर लगाए गए हैं। निश्चल चौधरी ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति 3 माह में एक बार रक्त दे सकता है, रक्त दान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती। भाजयुमो जिलाध्यक्ष पुनीत बिंदल ने इतनी संख्या में युवाओं का रक्तदान करने के लिए धन्यवाद किया व कहा कि युवा मोर्चा को जो भी कार्य सौंपा जाता है। वह कार्य युवा मोर्चा पूरी तत्परता से पूरा करता है। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा ने इस अवसर पर कहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान करना सौभाग्य की बात है। पीएम मोदी पूरे विश्व के नेता है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित होकर देश के करोड़ों लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है।
इस दौरान सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष पुनीत बिंदल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,जिला सचिव मुकुल खदरी,जगाधरी अध्यक्ष विपूल गर्ग,युवा अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा,छछरौली अध्यक्ष कल्याण सिंह,महामंत्री डॉक्टर जगदीश धीमान,महामंत्री प्रियंक शर्मा, महामंत्री सीमा गुलाटी,प्रवीण शर्मा सीनियर डिप्टी मेयर ,युवा नेता शक्ति जैलदार,प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल,अंकित शर्मा, पंकज बेगमपुर ,योगेंद्र वर्मा,कुलबीर दादूपुर, अशोक कुमार ,निकुंज गर्ग, ललित पाल,रजत, अमित अग्रवाल,रोबिन,पंकज मंगला,जयप्रकाश, कपिल मित्तल, कर्मसिंह,कुनाल भारद्वाज,अजय मंगला टोनी,जिला कोषाध्यक्ष जगदीश विधार्थी,विपीन साहनी ,अंकुश चौहान,चेयरमैन सुशील गुप्ता सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : एसडीएम वीरेंद्र ढुल ने किया मिड डे मील चेक
ये भी पढ़ें : करनाल सवालों के घेरे में फर्जी BPL कार्ड घोटाले की जांच
ये भी पढ़ें : मसूर की दाल से करें फेशियल, चेहरे की लटकती त्वचा में आएगा कसाव, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज़
ये भी पढ़ें : आईबी (पीजी) कॉलेज में हिंदी पखवाडे के तहत कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
Connect With Us: Twitter Facebook