Aaj Samaj (आज समाज), Prime Minister Narendra Modi, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भगवान बुद्ध के विचारों में हर तरह के संकट का समाधान है। गुरुवार को वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम ने यह बात कही। शिखर सम्मेलन दो दिन तक चलेगा, यानी 21 अप्रैल को खत्म हो जाएगा। प्रधामनंत्री ने इस दौरान भगवान बुद्ध के विचारों का स्मरण कर कहा कि पूरी दुनिया वर्तमान में युद्ध, आर्थिक अस्थिरता, आतंकवाद, धार्मिक उग्रवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों का सामना कर रही रही है और ऐसे में भगवान बुद्ध के विचारों से इन समस्याओं का हल हो सकता है।

  • वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बोले प्रधानमंत्री
  • गरीबों, संसाधनों की कमी वाले देशों के बारे में सोचना जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि यह समय की मांग है कि लोग और राष्ट्र अपने हितों के साथ वैश्विक हितों को भी प्राथमिकता दें। दुनिया को गरीबों और संसाधनों की कमी वाले देशों के बारे में सोचना होगा। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय द्वारा वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय इस सम्मेलन का विषय समकालीन चुनौतियों का जवाब: अभ्यास के लिए दर्शन” पर आधारित है।

भूकंप की चपेट में आने के बाद तुर्किये सहित अन्य लोगों की मदद करने वाले देश का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने हर इंसान के दर्द को अपना माना है। केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री जी.के. रेड्डी ने बुधवार को प्रेस वार्ता बताया कि यह वैश्विक शिखर सम्मेलन अन्य देशों के साथ सांस्कृतिक और राजनयिक संबंधों को आगे बढ़ाने का एक माध्यम भी साबित होगा। उन्होंने जानकारी दी कि इस शिखर सम्मेलन में लगभग 30 देशों के प्रतिनिधि और विदेशों के लगभग 171 प्रतिनिधि और भारतीय बौद्ध संगठनों के 150 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसी के साथ सम्मेलन में एनसीआर क्षेत्र के लगभग 200 व्यक्ति भी भाग लेंगे, जिनमें विदेशी दूतावासों के 30 से अधिक राजदूत शामिल हैं।

बुद्ध का मार्ग सिद्धांत, अभ्यास और अहसास

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि भारत बुद्ध द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण कर रहा है। उन्होंने कहा, भारत ने इतने सारे क्षेत्रों में अपना पहला स्थान हासिल किया है और उसने भगवान बुद्ध से उसी के लिए महान प्रेरणा प्राप्त की है। पीएम ने कहा कि बुद्ध का मार्ग सिद्धांत, अभ्यास और अहसास है। मोदी ने कहा, पिछले 9 वर्षों में भारत इन तीनों ही बिन्दुओं पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बुद्ध के विचारों को प्रचारित करने और गुजरात में उनके जन्मस्थान और उनके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के साथ बौद्ध धर्म के गहरे संबंधों को उजागर करने का लगातार प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें :  BJP Spokesperson Sambit Patra: राहुल गांधी को दो साल की सजा मिलने से टूटा गांधी परिवार का घमंड

यह भी पढ़ें : Cambridge University Studies: भारत का 90 फीसदी एरिया बना हीट जोन, बढ़ती गर्मी से इकोनॉमी खतरे में

यह भी पढ़ें : Weather 20 April Update: उत्तर से पश्चिम तक हीट वेव का असर, पारा 40 पहुंचने पर कई राज्यों में स्कूल बंद

Connect With Us: Twitter Facebook