हरियाणा से पीएम बीमा सखी योजना का करेंगे शुभारंभ
Panipat News (आज समाज) पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत में आएंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। कार्यक्रम व आसपास के क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
रैली स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सेक्टर 13-17 में होने वाले पीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। अतिरिक्त फोर्स के लिए डीजीपी को पत्र लिख दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत से पीएम बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरूआत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत में की थी।
ये भी पढ़ें: हिसार में डबल मर्डर के 8 दोषियों को उम्रकैद