Panipat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें पानीपत से लांच किया बीमा सखी योजना

0
211
Panipat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें पानीपत से लांच किया बीमा सखी योजना
Panipat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें पानीपत से लांच किया बीमा सखी योजना

पानीपत से ही करनाल के महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर का किया शिलान्यास
Panipat News (आज समाज) पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के पानीपत से महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना लांच की। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को पीएम मादी पानीपत पहुंचे। सर्वप्रथम पानीपत पहुंचे पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। नायब सैनी ने पीएम को शॉल भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने पीएम को उनकी पराली से बनाई गई तस्वीर भी भेंट की।

बीमा सखी योजना लांच करने से पहले पीएम ने करनाल के महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर का शिलान्यास भी किया। इससे पहले 2015 में प्रधानमंत्री ने हरियाणा के पानीपत से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कैंपेन की शुरूआत की थी।

एक करोड़ महिलाएं बन चुकी लखपति दीदी

इससे पहले कार्यक्रम को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने रखा है। हर गांव में एक महिला लखपति दीदी होगी। वह साल में एक लाख रुपए तक कमाए, इसको लेकर प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं। नवंबर के अंत तक एक करोड़ के करीब महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं।

हरियाणा में एक लाख से अधिक महिलाएं बन चुकी लखपति दीदी

हरियाणा का जिक्र करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को पुरूषों के बराबर हक दिया है। विधान परिषद में महिलाओं को भागीदारी बढ़ाने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 5 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य दिया है, जिसको हरियाणा बखूबी आगे बढ़ा रहा है। अब तक एक लाख से अधिक लखपति दीदी बना दी हैं। अब तक हरियाणा में 5 हजार ड्रोन दीदी बनाईं जा चुकी हैं। बेटियों को शिक्षित करने के लिए हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खोले गए हैं।

त्याग, धैर्य, और सेवा का संदेश देती है हरियाणा की धरती

सीएम नायब सैनी ने कहा कि मैं आप सबकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पानीपत की भूमि पर स्वागत करता हूं। हरियाणा त्याग, धैर्य, और सेवा का संदेश देने वाली धरती है। 2015 में पानीपत से ही आपने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी। आज दूसरी सौगात देश की बहनों को इसी भूमि से दे रहे हैं। इसके लिए मैं आपका आभार प्रकट करता हूं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा असीम संभावनाओं का प्रदेश है, देश का सिरमौर : जगदीप धनखड़