Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वोत्तर का पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देश को समर्पित किया। असम के बड़े शहर गुवाहाटी में उन्होंने अस्पताल का उद्घाटन किया। पीएम ने इसके अलावा यहां तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों का भी शुभारंभ किया। मई 2017 में पीएम मोदी ने 1120 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने एम्स गुवाहाटी की आधारशिला रखी थी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates AIIMS Guwahati in Assam.
The foundation stone of AIIMS Guwahati was laid by PM Modi in May 2017 and it has been built at a cost of more than Rs 1,120 crores. pic.twitter.com/Y8uxA4F7Cb
— ANI (@ANI) April 14, 2023
‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की शुरुआत की
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सुबह करीब 11.30 बजे गुवाहाटी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम ने ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की भी शुरुआत की। प्रधानमंत्री इसके अलावा कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह राज्य को लगभग 14300 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। वह गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में बिहू नृत्य के विश्व रिकॉर्ड के भी साक्षी बनेंगे, जहां एक साथ 11 हजार से अधिक कलाकार एक साथ बिहू नृत्य करेंगे।
हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री
पीएम गुवाहाटी हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम ह्यअसम कॉपह्ण मोबाइल का शुभारंभ करेंगे। यह ऐप असम पुलिस ने डिजाइन किया है, जो क्राइम पर कंट्रोल करने और अपराधियों पर नजर रखने में मददगार होगा। मोदी ब्रह्मपुत्र नदी पर पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने के लिए बन रहे पुल का शिलान्यास भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : Baisakhi 2023:देश में बैसाखी की धूम, लोगों ने सरोवरों, पवित्र नदियों में लगाई आस्था की डूबकी