Donald Trump के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
84
Donald Trump
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • ट्रंप के पदभार संभालने के बाद मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा

PM Modi Reaches America, (आज समाज), वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बाद दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं। उनका अमेरिका दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर हो रहा है। अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर पीएम का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें : PM Modi ने 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को किया संबोधित, दिया निवेश का न्योता

ट्रंप के साथ बैठक करेंगे मोदी, ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे 

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद ्रपीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी। अपनी यात्रा के दौरान मोदी ट्रंप के साथ बैठक करेंगे। स्थनीय समयानुसार वह बुधवार को अमेरिका पहुंचे और ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे। ब्लेयर हाउस व्हाइट हाउस आने वाले गणमान्य व्यक्तियों के लिए ऐतिहासिक अतिथि आवास है। भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर एकत्र हुए थे। कड़ाके की ठंड के बावजूद वह प्रधानमंत्री मोदी की झलक पाने के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर डटे रहे।

अमेरिकी आतिथ्य और कूटनीति का प्रतीक है ब्लेयर हाउस

व्हाइट हाउस से सीधे सड़क के पार 1651 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में स्थित ऐतिहासिक ब्लेयर हाउस कोई साधारण गेस्ट हाउस नहीं है। ब्लेयर हाउस ने राष्ट्रपतियों, राजघरानों और विश्व नेताओं की मेजबानी की है, जिससे इसे दुनिया का सबसे विशिष्ट होटल का उपनाम मिला है। ब्लेयर हाउस केवल एक आलीशान गेस्ट हाउस नहीं है। यह अमेरिकी आतिथ्य और कूटनीति का प्रतीक है। एक ऐसी जगह है जहां रिश्ते बनते हैं और इतिहास रचा जाता है। यह व्हाइट हाउस का 70,000 वर्ग फुट का आलीशान विस्तार है।

जानिए यात्रा पर रवाना होने से पहले क्या बोले मोदी

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा उनके पहले कार्यकाल में सहयोग की सफलताओं को आगे बढ़ाने और दोनों देशों के बीच साझेदारी को और बढ़ाने व गहरा करने के लिए एक एजेंडा विकसित करने का अवसर होगा। मोदी ने कहा, ट्रंप की ऐतिहासिक चुनावी जीत और उनके जनवरी में शपथ ग्रहण के बाद हमारी पहली मुलाकात होगी, लेकिन मुझे उनके पहले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने में साथ मिलकर काम करने की बहुत अच्छी याद है।

ये भी पढ़ें : PM Modi ने एआई के लिए दुनिया का किया संसाधन और प्रतिभा को साथ लाने का आह्वान