Prime Minister Narendra Modi 36 घंटों के दौरान 7 शहरों में लेंगे 8 कार्यक्रमों में हिस्सा

0
226
Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj SAmaj (आज समाज), Prime Minister Narendra Modi, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल से देश के विभिन्न हिस्सों का 36 घंटे का दौरा करके मिसाल पेश करने वाले हैं। इस दौरान वह 5,000 किलोमीटर से अधिक का दौरा करके देश के सात अलग-अलग शहरों में पहुंचकर आठ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों के अनुसार पीएम सबसे पहले दिल्ली से मध्य प्रदेश के खुजराहो जाएंगे। उसके बाद वह दक्षिण भारत के राज्य केरल जाएंगे। फिर पश्चिम में स्थित केंद्र शासित प्रदेश दमन में उनका प्रवास होगा और फिर दिल्ली लौट आएंगे।

  • मध्य प्रदेश, केरल और दमन जाएंगे प्रधानमंत्री
  •  24 से दौरा, 5000 से ज्यादा किमी का हवाई सफर

दिल्ली से खुजराहो की 500 किमी से ज्यादा

अधिकारियों ने बताया कि पीएम दिल्ली से खुजराहो की 500 किमी से ज्यादा की दूरी तय करेंगे। खजुराहो से वह रीवा जाएंगे। रीवा में वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद, वह लगभग 280 किमी की यात्रा करते हुए वापस खजुराहो आएंगे। मोदी खजुराहो से केरल के कोच्चि जाएंगे। वहां वह 1700 किमी की यात्रा कर पीएम युवम कॉन्क्लेव में भाग लेंगे। अगली सुबह प्रधानमंत्री कोच्चि से केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम की यात्रा करेंगे और इस दौरान वह लगभग 190 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

मोदी तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां वह विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। मोदी वाया सूरत सिलवासा जाएंगे। ये यात्रा करीब 1570 किमी की होगी। मोदी यहां नमो मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम दमन में देवका सीफ्रंट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सूरत जाएंगे। मोदी सूरत से दिल्ली वापस जाएंगे। इन दो दिनों में पीएम करीब 5300 किमी का हवाई दौरा करेंगे।

रोज सुबह डेढ़ घंट योग करते हैं प्रधानमंत्री

पीएम मोदी के बारे में कहा जाता है कि वह बिना थके कई घंटों तक काम करते रहते हैं। यही वजह है कि वह 72 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं। यह भी कहा जाता है कि वह रोज सुबह पांच बजे से साढ़ छह बजे के बीच योग करते हैं। उनका यह नित्यक्रम किसी भी हालत में नहीं बदलता। प्रधानमंत्री जब विदेश में भी होते हैं, तब भी वे इस नियमितता का क्रम टूटने नहीं देते। योग का प्रचार-प्रसार करने वालों का कहना है कि योग शिक्षा से भी ज्यादा जरूरी है योग। इस पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Northeast Weather Report: पूर्वोत्तर में गर्मी ने तोड़े कई रिकॉर्ड, प्री-मॉनसून सीजन में नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा में 34% बारिश की कमी

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr 2023: प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया पर की देशवासियों के सुख व समृद्धि की कामना की

यह भी पढ़ें : Political Analysts On INLD Padyatra: इनेलो के लिए पदयात्रा के जरिये आसान डगर नहीं खोई विरासत फिर हासिल करना

Connect With Us: Twitter Facebook