प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। आज सुबह वह अहमदाबाद पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे केशुभाई पटेल का गुरुवार को लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने आरोग्य वन का उद्घाटन किया। साथ ही सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क का भी शुभारंभ किया। गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी साबरमती रिवरफ्रंट और स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के बीच संचालित होने वाली सीप्लेन उड़ानों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण केशुरू होने के बाद पीएम का गुजरात में यह पहला दौरा है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी केवडिया में रात्रि विश्राम करेंगे। सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क का उद्घाटन करेंगे, जो सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित है। धानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्मदा जिले के केवड़िया में ‘आरोग्य वन’ का भ्रमण कर किया। इस पार्क में सैकड़ों औषधीय पौधे और जड़ी-बूटियां हैं और उनके उपयोग और महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई है।
सीएम विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी पीएम मोदी के साथ यहां मौजूद हैं। 31 अक्टूबर की सुबह पीएम पहले सरदार पटेल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए स्टैच्यू आॅफ यूनिटी जाएंगे। यहां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और गुजरात पुलिस द्वारा एकता दिवस परेड नामक एक परेड का भी आयोजन किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि यहां पर पीएम मोदी संबोधित भी करेंगे। अधिकारी ने कहा कि स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के पास परेड ग्राउंड में बोलने के बाद पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिविल सर्विस प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत करेंगे। दोपहर बाद पीएम केवडिया और अहमदाबाद को जोड़ने वाली सीप्लेन सेवा शुरू करेंगे।