Aaj Samaj (आज समाज), Prime Minister Narender Modi, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे। वह धनबाद में हर्ल फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा झारखंड को 35,700 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे। इससे पहले बीते कल प्रधामनंत्री की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी गई। इस योजना का लक्ष्य देश में एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री देना है।

  • 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी

कैबिनेट बैठक में और भी फैसले, अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में और भी फैसले लिए गए। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस ब्रीफिंग में फैसलों की जानकारी दी। ेउन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत देशभर के एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 75,021 करोड़ रुपए की लागत से देश के एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और इससे लोगों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। इस स्कीम के अमल में आने से लोगों को भारी-भरकम बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा।

सोलर प्लांट की लागत पर सब्सिडी भी

अनुराग ठाकुर ने बताया कि पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना के तहत हर परिवार के लिए दो किलोवॉट तक के रूफ टॉप सोलर प्लांट की लागत पर सब्सिडी भी मिल सकती है। पीएम मोदी ने 13 फरवरी को पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना की लॉन्चिग करते हुए कहा था कि सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं से आग्रह किया था कि वे (पीएम सूर्य घर डॉट गव डॉट इन) पर आवेदन करके इस स्कीम को मजबूत करें। उन्होंने यह भी कहा था कि लोगों के बैंक खातों में सीधे दी जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक, केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े।

पीएंडके उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी को भी मंजूरी

कैबिनेट ने बैठक में खरीफ सीजन 2024 के लिए पीएंडके उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में लिए गए अन्य फैसलों में गुजरात और असम में 1.26 लाख करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश के साथ तीन सेमीकंडक्टर इकाइयां स्थापित करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी देना शामिल है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी तीन इकाइयों का निर्माण अगले 100 दिन के भीतर शुरू हो जाएगा।

2 किलोवॉट पर मिलेगी इतनी सब्सिडी

सरकार सौर पैनल स्थापित करने के लिए जो सब्सिडी देती है, उसके अनुसार अगर आप अपने घर में 2 किलोवॉट का रूफटॉप सोलर लगवाना चाहते हैं, तो वेबसाइट पर मौजूद कैलकुलेटर के हिसाब से इसके लिए कुल प्रोजेक्ट कोस्ट 47000 रुपए होगा, लेकिन इसपर सरकार की ओर से 18000 रुपए सब्सिडी मिलेगी। इस तरह से ग्राहक को रूफटॉप सोलर लगवाने के लिए 29000 रुपए का भुगतान करना होगा।

लोगों के खाते में भेजी जाती है सब्सिडी

पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना के तहत घरों में पावर सप्लाई और अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए सोलर पैनल लगाए जाते हैं। सोलर पैनल पर आने वाली लागत के बोझ को कम करने के मद्देनजर सरकार इस स्कीम में आवेदन करने वाले लोगों के खाते में सब्सिडी भी भेजती है, जो कि मीटर क्षमता के हिसाब से तय की गई है।

हर गांव में बनेगा मॉडल सोलर विलेज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते हुए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का ऐलान किया था। इसके लिए आसान किस्तों में बैंक से लोन भी मिलेगा। पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत हर गांव में मॉडल सोलर विलेज बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook