Bharat Tax 2024 : प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत टैक्स 2024’ का उद्घाटन किया

0
171
Bharat Tax 2024
  • 3000 से अधिक एक्जीबिटर्स शामिल
Aaj Samaj (आज समाज),Bharat Tax 2024,पानीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, यानी 26 फरवरी को, देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इवेंट में ‘भारत टैक्स 2024’ का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जिस तरह से करघा धागों को एक साथ जोड़ता है, यह कार्यक्रम भारत और दुनिया के धागों को जोड़ रहा है।’

 

ट्रेड, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का महासंगम है भारत टैक्स 2024 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा,’भारत टैक्स 2024, ट्रेड, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का महासंगम है। यह भारत को एक आकर्षक निवेश और सोर्सिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करती है। कश्मीर की पश्मीना शॉल हो या उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी, आज भारत सिर्फ वोकल फॉर लोकल नहीं बल्कि लोकल को ग्लोबल बनाने में एक वैश्विक मंच पर आया है।’

प्रधानमंत्री ने एग्जीबिशन देखा और एक्जीबिटर्स के साथ बातचीत की

भारत टैक्स 2024 में पानीपत से भाग लेने पहुंचे अमन शर्मा (अमन फर्निशिंग) ने बताया कि आज 100 से अधिक देशों के 3000 से अधिक एक्जीबिटर्स, 3,000 बायर्स और 40,000 ट्रेड विजिटर्स इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक साथ आए हैं। यह कार्यक्रम टेक्सटाइल इकोसिस्टम के मेंबर्स को आपस में मिलाने और अपने विचार शेयर करने का एक मंच बन गया है। उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने एग्जीबिशन देखा और एक्जीबिटर्स के साथ बातचीत की।

बायर्स को बहुत पसंद आ रहे हैं अमन फर्निशिंग के प्रोडक्ट

अमन शर्मा (अमन फर्निशिंग) ने बताया कि भारत टैक्स 2024′ का एग्जीबिशन 22 लाख वर्ग फुट के एरिया में फैला हुआ है। यह इंटरनेशनल ऑडियंस के सामने ब्रांड इंडिया को प्रेजेंट करने का प्रयास है, जो कपड़ों के क्षेत्र में पूरी ताकत को प्रदर्शित करेगा। अमन शर्मा (अमन फर्निशिंग) ने बताया कि उनके प्रोडक्ट जैसे बेडशीट, कम्फर्ट्स, पिलोज, रजाई, कार्पेट, होटल बेडशीट जैसे उत्पाद बायर्स को बहुत पसंद आ रहे है।