प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना

0
385
Prime Minister Matsya Sampada Yojana

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • ताजपुर के रवि कुमार को मछली खरीदने व बेचने के लिए 60 प्रतिशत अनुदान पर दी मोटर साइकिल

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना स्कीम के तहत आज उपायुक्त डा. जयकृष्ण आभीर ने कैंप कार्यालय में गांव ताजपुर के रवि कुमार को 60 प्रतिशत अनुदान पर मछली खरीदने व बेचने के लिए एक मोटर साइकिल आईस बाक्स के साथ दी।

इस मौके पर जिला मत्स्य अधिकारी वेदपाल तथा मत्स्य अधिकारी सोमदत ने बताया कि स्कीम में मत्स्य किसान अपने खेत मे तालाब बनाता है तो उसको एक हेक्टेयर पर अधिकतम 11 लाख रुपए की लागत पर तालाब खुदाई व खाद-खुराक पर सामान्य किसान को 40 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम 4.40 लाख रुपए व अनूसुचित जाति से संबंधित मत्स्य किसान तथा किसी भी वर्ग से संबंधित महिला किसान को अधिकतम 60 प्रतिशत के हिसाब से 6 लाख 60 हजार तक का अनुदान मिलता है। इसी स्कीम में बड़ा आरएएस लगाने पर अधिकतम 50 लाख रुपए की लागत पर सामान्य वर्ग के किसान को 40 प्रतिशत के हिसाब से 20 लाख रुपए का व अनुसूचित जाति से संबंधित मत्स्य किसान तथा किसी भी वर्ग से संबंधित महिला किसान को अधिकतम 60 प्रतिशत के हिसाब से 30 लाख रुपए तक का अनुदान मिलता है।

उन्होंने बताया कि सात टैंक के बायोफलोक पर 7.50 लाख लागत पर सामान्य किसान को 40 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम 3 लाख रुपए व अनुसूचित जाति से संबंधित मत्स्य किसान तथा किसी भी वर्ग से संबंधित महिला किसान को अधिकतम 60 प्रतिशत के हिसाब से 4 लाख 50 हजार तक का अनुदान मिलता है। 25 टैंक के बायोफलोक के निर्माण पर 25 लाख लागत पर सामान्य वर्ग के किसान को 40 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम 10 लाख रुपए व अनुसूचित जाति से संबंधित मत्स्य किसान तथा किसी भी वर्ग से संबंधित महिला किसान को अधिकतम 60 प्रतिशत के हिसाब से 15 लाख तक का अनुदान मिलता है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान अपने खेत में प्रतिदिन दो टन उत्पादन क्षमता की फीड मिल लगाता है तो उसको अधिकतम 30 लाख रुपए लागत राशि पर सामान्य वर्ग के किसान को 40 प्रतिशत के हिसाब से 12 लाख रुपए का व अनुसूचित जाति से संबंधित मत्स्य किसान तथा किसी भी वर्ग से संबंधित महिला किसान को अधिकतम 60 प्रतिशत के हिसाब से 18 लाख रुपए तक का अनुदान मिलता है। यदि कोई छोटा किसान मछली पालन का कार्य करता है तो उसे मछली खरीदने व बेचने के लिए अधिकतम 10 हजार रुपए 4 हजार रुपए का व अनुसूचित जाति से संबंधित मत्स्य किसान तथा किसी भी वर्ग से संबंधित महिला किसान को अधिकतम 60 प्रतिशत के हिसाब से 6 हजार रुपए तक का अनुदान मिलता है। यदि कोई बेरोजगार युवक/युवती इस स्कीम का का लाभ लेना चाहता है तो वह इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए जिला मत्स्य अधिकारी नारनौल के कार्यालय में संपर्क कर जानकारी ले सकता है।

ये भी पढ़ें : रूस और जापान की महिला साहित्यकारों को विश्व हिंदी सेवी सम्मान से नवाजा

ये भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट

ये भी पढ़ें : कैथल की सडकें + आवारा पशु = मौत

Connect With Us: Twitter Facebook