Mohali News : प्रधानमंत्री राजधर्म का पालन करने में असमर्थ : बरसट

0
181
Mohali News : प्रधानमंत्री राजधर्म का पालन करने में असमर्थ : बरसट
Mohali News : प्रधानमंत्री राजधर्म का पालन करने में असमर्थ : बरसट

Mohali News (आज समाज), मोहाली : पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के शास्त्रों के अनुसार अन्न की बेकदरी करना महापाप है। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज पंजाब में हर स्तर पर अन्न की बेकदरी कर रही है। अन्न के साथ-साथ अन्नदाता किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, शैलर मालिकों और आढ़ती भाईचारे को मंडियों में रुलने के लिए मजबूर कर रही है। इस प्रकार अन्न और अन्नदाता की बेकदरी हो रही है।

भारत के शास्त्रों ने अन्न को देवता का दर्जा दिया है। इसका प्रमाण हमेशा ऋषियों-मुनियों और महान तपस्वियों की बाणी और धार्मिक ग्रंथों में मिलता है। इस प्रकार जो केंद्र सरकार अन्न और अन्नदाताओं की बेकदरी कर रही है, भारतीय शास्त्रों के अनुसार जल्द ही उनकी नैया डूब जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पंजाब के अन्नदाताओं और अन्न के प्रति अपने राजधर्म का पालन करने में असमर्थ रहे हैं, क्योंकि मोदी जी आज भी अपने आप को भारतीय जनता पार्टी का ही प्रधानमंत्री समझ रहे हैं, जबकि वह देश के प्रधानमंत्री हैं। उनकी जिम्मेदारी है कि पंजाब के किसान अन्नदाताओं के साथ न्याय करें, परंतु प्रधानमंत्री जी मणिपुर के प्रति भी संवेदनहीन रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Delhi Crime : आतंकी बलजीत सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

सरकारी एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग

देश में विभिन्न प्रदेशों में विपक्षी पार्टी को तोड़ने के लिये सरकार की एजेंसियों विजिलेंस, ईडी, सीबीआई और अन्य तंत्र का दुरुपयोग करके लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं, जो कि राजधर्म का उल्लंघन है। इससे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी गुजरात दंगों के समय उस समय के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राजधर्म का पालन करने की सलाह दी थी, परंतु मोदी साहब ने ध्यान नहीं दिया।

आज फिर अन्नदाताओं की बेकदरी और राजधर्म का पालन न करना बराबर है। बरसट ने बताया कि धान के सीजन के दौरान पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में धान के खरीद कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, जिसके तहत पीने योग्य साफ पानी, बिजली की लाइटें, सफाई, बाथरूम, छांव आदि के प्रबंध किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान